Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnataka: वंदे भारत ट्रेन पर शरारती तत्वों ने किया पथराव, दो खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त

    By Jagran NewsEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Sun, 26 Feb 2023 09:42 AM (IST)

    Karnataka News बीते शनिवार को कुछ शरारती तत्वों ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव कर दिया जिससे उसकी दो खिड़कियां काफी क्षतिग्रस्त हो गई। दक्षिण पश्चिम रेलवे की ओर से इस घटना की जानकारी साझा की गई है।

    Hero Image
    वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर उपद्रवियों ने किया पथराव

    कर्नाटक, ऑनलाइन डेस्क। बीते शनिवार को मैसूर-चैन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की दो खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गई। दरअसल, जब यह ट्रेन कृष्णराजपुरम-बेंगलुरू छावनी रेलवे स्टेशनों के बीच पहुंची थी, तो कुछ शरारती तत्वों ने इसपर पथराव किया जिससे खिड़की के शीशे टूट गए। इस बात की जानकारी दक्षिण-पश्चिम रेलवे की ओर से दी गई है। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। अधिकारी इस बात की जांच करने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर ये पथराव किसने किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले साल पीएम मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसूर-चेन्नई वंदे भारत को पिछले साल 11 नवंबर को हरी झंडी दिखाई थी। यह एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह के छह दिन चलती है। यह चेन्नई सेंट्रल से सुबह 5:50 बजे निकलती है और दोपहर 12:30 बजे मैसूर पहुंचती है। इसके बीच में, यह बेंगलुरु के केएसआर स्टेशन पर रुकती है।

    पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटना

    इससे पहले इस साल की शुरुआत में पश्चिम बंगाल के मालदा में हावड़ा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया था। यह घटना 2 जनवरी को हुई थी। ठीक इसके एक दिन बाद दार्जलिंग से वंदे भारत ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया था। वहीं, 20 जनवरी को भी वंदे भारत ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया था, यह एक्सप्रेस ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा जा रही थी। इस पर बिहार के कटिहार जिला के शरारती तत्वों ने पथराव किया था।

    हाल ही में ट्रेनों पर पथराव की लगातार घटनाएं हुई हैं। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलुरु डिवीजन में 2023 में जनवरी में पथराव के 21 मामले और फरवरी में 13 मामले दर्ज किए हैं।

    यह भी पढ़ें: Weather Update: उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में बढ़ेगा पारा, जानें दिल्ली-UP समेत अन्य राज्यों का हाल

    पुलवामा जैसे हमले की थी एक और साजिश, सुरक्षा बलों ने किया था नाकाम; चिनार का‌र्प्स के पूर्व प्रमुख का खुलासा

    comedy show banner
    comedy show banner