Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'विदेश में 1 रुपया भी मिला तो सरकार को...', ईडी की छापेमारी पर भड़के कांग्रेस नेता सुब्बा रेड्डी

    Congress MLA SN Subba Reddy प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक एस.एन. सुब्बा रेड्डी के आवास पर छापेमारी की क्योंकि ईडी को शक है कि उनकी जर्मनी मलेशिया और हांगकांग समेत कई देशों में संपत्ति है। छापेमारी के बाद सुब्बा रेड्डी ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि विदेश में संपत्ति मिलने पर वे उसे सरकार को दे देंगे।

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey Updated: Sat, 12 Jul 2025 04:07 PM (IST)
    Hero Image
    कांग्रेस के विधायक एस.एन.सुब्बा रेड्डी। फाइल फोटो

    आईएएनएस, बेंगलुरु। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक में तीन बार से कांग्रेस के विधायक रहे एस.एन.सुब्बा रेड्डी के आवास पर शनिवार को छापेमारी की। ईडी को शक है कि सुब्बा रेड्डी के जर्मनी, मलेशिया और हांगकांग समेत कई देशों में प्रॉपर्टी है। हालांकि, ईडी की छापेमारी के बाद कांग्रेस नेता सरकार को खुली चुनौती दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी के छापेमारी के बाद सुब्बा रेड्डी ने साफ शब्दों में कहा कि अगर विदेश में उनकी कोई भी प्रॉपर्टी निकलती है, तो वो उसे खुशी-खुशी सरकार को तोहफे में दे देंगे।

    यह भी पढ़ें- 'ये कैसे लीक हुई?' अहमदाबाद प्लेन क्रैश में आई रिपोर्ट पर पायलट एसोसिएशन ने जताई आपत्ति; उठाए ये सवाल

    सुब्बा रेड्डी ने क्या कहा?

    मीडिया से बातचीत के दौरान सुब्बा रेड्डी ने दावा किया कि उनके खिलाफ एक राजनीतिक साजिश रची गई है। उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए ईडी को फर्जी दस्तावेज और झूठी जानकारी दी गई। सुब्बा रेड्डी के अनुसार,

    मेरी विदेश में कोई भी प्रॉपर्टी नहीं है। मेरी तस्वीर के साथ छेड़खानी हुई है। विपक्षी दलों ने मेरी तस्वीर किसी और शख्स के साथ अदला-बदली कर दी। उन्होंने फर्जी दस्तावेज बनाए, जिसमें दिखाया गया कि मेरी विदेश में भी प्रॉपर्टी है और इन दस्तावेजों के ईडी के पास जमा कर दिया गया।

    मैं कभी जर्मनी नहीं गया: सुब्बा रेड्डी

    कांग्रेस नेता का कहना है कि झूठी जानकारी और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ईडी ने उनके घर पर छापेमारी की। उन्होंने कहा, "अगर यह साबित हो जाता है कि विदेश में मेरा एक रुपया भी है, तो मैं उसे सरकार को दे दूंगा। मैं पिछले 15 साल से जर्मनी, मलेशिया और हांगकांग नहीं गया हूं। यहां तक कि मैं अपने पूरे जीवन में जर्मनी कभी नहीं गया।"

    पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की बात कही

    कांग्रेस विधायक सुब्बा रेड्डी ने बताया कि ईडी ने गुरुवार को उनके बेंगलुरु स्थित आवास पर छापेमारी की थी। उन्होंने बताया कि फर्जी दस्तावेजों के खिलाफ मैंने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की थी, लेकिन मेरी शिकायत नहीं लिखी गई। अब मैं पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाऊंगा।

    क्या है पूरा मामला?

    बता दें कि सुब्बा रेड्डी कर्नाटक के चिक्कबल्लापुरा जिले में बागेपल्ली विधानसभा से कांग्रेस विधायक हैं। ईडी ने सुब्बा रेड्डी से जुड़ी 5 जगहों पर छापेमारी की। ईडी को लीड मिली थी कि सुब्बा रेड्डी का विदेश में बैंक अकाउंट हैं और उन्होंने मलेशिया, जर्मनी, हांगकांग समेत कई देशों में प्रॉपर्टी खरीद रखी है।

    यह भी पढ़ें- 'एक सेकेंड में फ्यूल कट और इंजन बंद', AAIB की 15 पन्नों की रिपोर्ट में और क्या-क्या? पढ़ें आखिरी पलों की पूरी कहानी