'ये कैसे लीक हुई?' अहमदाबाद प्लेन क्रैश में आई रिपोर्ट पर पायलट एसोसिएशन ने जताई आपत्ति; उठाए ये सवाल
पिछले महीने अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया प्लेन क्रैश की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर एअरलाइन पायलट एसोसिएशन ने चिंता जताई है। एएलपीए के अध्यक्ष सैम थॉमस ने जांच की आलोचना करते हुए पायलटों को दोषी ठहराने का दावा किया है। उन्होंने विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो पर गोपनीयता बरतने का आरोप लगाया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले महीने एअर इंडिया का प्लेन अहमदाबाद में क्रैश हो गया था। इसकी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सामने आई है, जिस पर एअरलाइन पायलट एसोसिएशन (एएलपीए) ने गंभीर चिंता जताई है। शनिवार (12 जुलाई, 2025) को एएलपीए के अध्यक्ष सैम थॉमस ने एक बयान में जांच की आलोचना की और दावा किया कि रिपोर्ट में पायलटों को दोषी माना गया है।
थॉमस ने आगे कहा कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने पायलटों को अंधेरे में रखते हुए प्रारंभिक रिपोर्ट मीडिया के साथ शेयर की थी। उन्होंने कहा, "हम एक बार फिर इन जांचों में बरती गई गोपनीयता से हैरान हैं।" एएलपीए ने 10 जुलाई, 2025 के वॉल स्ट्रीट जर्नल के एक आर्टिकल का भी हवाला दिया, जिसमें दावा किया गया कि इंजन फ्यूल कंट्रोल स्विच के अनजाने में हिलने से ये दुर्घटना हुई।
पायलट एसोसिएशन ने उठाए सवाल
एसोसिएशन ने सवाल उठाया कि यह संवेदनशील जानकारी प्रेस तक कैसे पहुंची। एसोसिएशन ने कहा, "हमें आश्चर्य है कि इतना महत्वपूर्ण दस्तावेज बिना किसी जिम्मेदार व्यक्ति के हस्ताक्षर के मीडिया को दे दिया गया। इन बातों को मद्देनजर रखते हुए हम एक बार फिर सत्ताधारियों से अनुरोध करते हैं कि हमें भी पर्यवेक्षक के रूप में शामिल करें, जिससे कि जांच में पारदर्शिता बनी रहे।"
एएलपीए ने की एएआईबी की आलोचना
स्थिति को बेहद चिंताजनक बताते हुए, एएलपीए ने बिना आधिकारिक हस्ताक्षर के दस्तावेज जारी करने के लिए एएआईबी की आलोचना की और तत्काल सुधार की मांग की। एसोसिएशन ने कहा, "हम सत्ताधारियों से अनुरोध करते हैं कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए हमें, यहां तक कि पर्यवेक्षकों की हैसियत से भी, शामिल किया जाए।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।