Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank Holidays in June 2025: जून में कुल इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट

    Updated: Sat, 31 May 2025 04:04 PM (IST)

    June 2025 Bank Holiday List जून में कई दिन बैकों में अवकाश रहेगा। आरबीआई के अनुसार साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा जून 2025 में कुल 5 दिन बैंक बंद रहेंगे। ये छुट्टियां ईद-उल-अजहा संत गुरु कबीर जयंती रथ यात्रा और रेमना नी जैसे अवसरों पर होंगी। बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहेंगे। ऑनलाइन सेवाएं चालू रहेंगी लेकिन यात्रा से पहले छुट्टियों की जांच कर लें।

    Hero Image
    जून में कुल 11 दिन बंद रहेंगे बैंक। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Bank Holiday in June: रविवार से जून का महीना शुरू होने जा रहा है। महीने की शुरुआत के साथ कई नियमों में भी बदलाव देखने को मिलते हैं। वहीं, बैंकों में भी कई दिन अवकाश रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अवकाश कैलेंडर के अनुसार साप्ताहिक अवकाश के अलावा कुल पांच दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अगर आप जून में किसी काम के सिलसिले में बैंक जाने की प्लानिंग करने वाले हैं तो पहले ही जान लीजिए कि किन तारीखों को बैंकों में ताला लगा मिलेगा। हालांकि, बैंकों के बंद होने के बावजूद भी आप ऑनलाइन माध्यम से पैसों का लेनदेन एवं कुछ महत्वपूर्ण काम कर सकते हैं।

    जानिए जून में कितने दिन बैंकों में अवकाश रहेगा

    बता दें कि देश के अलग- अलग हिस्सों में विभिन्न क्षेत्रीय, धार्मिक और राष्ट्रीय कार्यक्रमों और त्योहारों के कारण बैंकों में छुट्टियां विभिन्न दिनों में होती है। आइए आपको बताते हैं कि जून 2025 में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे।

    • 6 जून, शुक्रवार: ईद-उल-अजहा (बकरीद), केरल में बैंक बंद रहेंगे
    • 7 जून, शनिवार: - ईद-उल-अजहा (बकरीद), पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे
    • 11 जून बुधवार: - संत गुरु कबीर जयंती / सागा दावा, हिमाचल प्रदेश और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
    • 27 जून, शुक्रवार: रथ यात्रा / कांग (रथजात्रा), ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे
    • 30 जून, सोमवार: रेमना नी: मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे।

    इसके अलावा बैंक दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं। रविवार को बैंकों में साप्ताहिक अवकाश होता है। बैंकों में छुट्टियां होने के कारण आपके कुछ काम प्रभावित हो सकते हैं। हालांकि, विभिन्न बैंक आपको ऑनलाइन माध्यम से भी सुविधाएं प्रदान करते हैं, जिसके माध्यम से आप आसानी से अपना काम कर सकते हैं।

    किसी भी परेशानी से बचने के लिए आप बैंक जाने से पहले अवकाश के बारे में जरूर जान लें। जिससे आपको किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

    यह भी पढ़ें: हेल्थ इंश्योरेंस में क्या होती है 'कैपिंग' या सब लिमिट, किन खर्चों पर होती है लागू, जानिए इससे जुड़ी शर्तें

    यह भी पढ़ें: Indian Economy: जापान को पछाड़ विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत, चालू वित्त वर्ष में ही हो जाएगा सपना पूरा