शुभांशु शुक्ला के ISS में जाने की तारीख तय, ISRO ने बताया कब लॉन्च होगा Ax-04 मिशन
ISRO Ax-04 Mission भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अब Ax-04 मिशन के तहत भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को 19 जून 2025 को अंतरिक्ष में भेजने के लिए तैयार है। यह मिशन नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च होगा और SpaceX ISRO और Axiom Space का संयुक्त प्रयास है। शुभांशु शुक्ला नासा के साथ संयुक्त शोध में भाग लेंगे और भारत द्वारा डिजाइन किए गए 7 वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने Ax-04 मिशन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था। हालांकि अब इस मिशन को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। इसरो ने Ax-04 मिशन के तहत भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर ली है। शुभांशु शुक्ला 19 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए रवाना होंगे।
Ax-04 मिशन को नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा। यह मिशन SpaceX, ISRO और Axiom Space का संयुक्त मिशन है। मिशन लॉन्च होने के साथ ही शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में जाने वाले चुनिंदा भारतीयों की फेहरिस्त में शामिल हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें- इजरायल के हमले में ईरानी आर्मी चीफ समेत कई टॉप कमांडरों की मौत, अब इन लोगों को सौंपी गई कमान
Falcon 9 रॉकेट में हुई थी लिक्विड ऑक्सीजन लीकेज
बता दें कि यह मिशन पहले ही लॉन्च होने वाला था। हालांकि Falcon 9 रॉकेट में लिक्विड ऑक्सीजन लीकेज की समस्या देखने को मिली थी, जिसके बाद मिशन को पोस्टपोन कर दिया गया था। हालांकि मिशन की अगली तारीख की घोषणा नहीं हुई थी। वहीं, अब इसरो ने साफ कर दिया है कि शुभांशु शुक्ला 19 जून को अंतरिक्ष में जाएंगे।
Union Minister Jitendra Singh tweets "The launch date of the Axiom-4 mission carrying Indian astronaut Shubhanshu Shukla to the International Space Station is, as of now, rescheduled for June 19. Also, Space X team has confirmed that all the issues, that led to earlier… pic.twitter.com/Aw2SEO56d2
— ANI (@ANI) June 14, 2025
19 जून को लॉन्च होगा मिशन
स्पेसएक्स के इंजीनियरों ने Falcon 9 रॉकेट में ऑक्सीजन लीकेज को ठीक कर दिया है। इसरो, स्पेस एक्स और Axiom स्पेस की बैठक में तकनीकि पहलुओं की समीक्षा के बाद इस मिशन को लॉन्च करने के लिए 19 जून की तारीख निर्धारित की गई है।
नासा के साथ शोध में हिस्सा लेंगे शुभांशु
यह मिशन भारत के लिए भी बेहद खास होगा। इस मिशन के दौरान शुभांशु शुक्ला नासा के साथ संयुक्त शोध में हिस्सा लेंगे। साथ ही वो भारत के द्वारा डिजाइन किए गए 7 वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे। शुभांशु शुक्ला की यह उड़ान भारत के गगनयान मिशन में बेहद मददगार साबित हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।