Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईरान से टकराव के बीच इजरायल ने भारत का गलत नक्शा किया पोस्ट, कश्मीर को दिखाया PAK का हिस्सा; भड़के लोग तो मांगी माफी

    भारत ने हमेशा से यह स्पष्ट किया है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जिसके कुछ हिस्सों पर पाकिस्तान और चीन ने दशकों से अवैध रूप से कब्जा कर रखा है देश का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा। मई में पहलगाम हमले और फिर ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी ने भी यही बात दोहराई थी।

    By Digital Desk Edited By: Prince Gourh Updated: Sat, 14 Jun 2025 10:22 AM (IST)
    Hero Image
    इजरायली सेना ने भारत का गलत नक्शा किया पोस्ट (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल रक्षा बल (IDF) ने शुक्रवार को एक गलती करते हुए भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं का गलत नक्शा पोस्ट कर दिया था, जिसके बाद उसने माफी मांगी है। इस नक्शे में जम्मू और कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गलती के बाद आईडीएफ ने स्वीकार किया है नक्शे में सीमाओं को सटीक रूप से दिखाने में गलती हुई। लेकिन दावा किया कि नक्शे में सिर्फ क्षेत्र को दर्शाया गया था। IDF की पोस्ट के बाद कई भारतीय यूजर्स ने गुस्से में पोस्ट किया और आईडीएफ की गलती को बताया और इजरायली सेना से पोस्ट को वापस लेने को कहा।

    सोशल मीडिया पर भड़के लोग

    इंडियन राइट विंग कम्युनिटी नामक एक एक्स हैंडल से पोस्ट पर इजरायली सेना ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह पोस्ट इस क्षेत्र का चित्रण है। नक्शे में सीमाओं को दिखाने में गलती हुई। हम किसी भी तरह की ठेस के लिए माफी मांगते हैं।"

    अभी तक नहीं आई भारत सरकार की प्रतिक्रिया

    भारत ने हमेशा से यह स्पष्ट किया है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, जिसके कुछ हिस्सों पर पाकिस्तान और चीन ने दशकों से अवैध रूप से कब्जा कर रखा है, देश का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा। मई में पहलगाम हमले और फिर ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी ने भी यही बात दोहराई थी।

    बता दें, पिछले कई वर्षों में भारत और इजरायल के बीच दोस्ती वाले रिश्ते मजबूत हुए हैं। 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल का दौरा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री थे। भारत इजरायल का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदारों में से एक है।

    इजरायल और ईरान के बीच भारी टेंशन

    ईरान और इजरायल के बीच टकराव अपने चरम पर है और दोनों देश एक-दूसरे पर मिसाइलों से हमला कर रहे हैं। इसी दौरान इजरायल की सेना ने भारत की सीमाओं का गलत नक्शा पोस्ट किया था, जिसमें ईरान को इजरायल के लिए वैश्विक खतरे के रूप में दिखाने की कोशिश की गई थी।

    नक्शे में ईरान से निकलने वाली मिसाइलों की रेंज को दर्शाया गया था। इस नक्शे में सऊदी अरब, अफ्रीका में लीबिया और इथियोपिया, एशिया में भारत और चीन, यूरोप में रोमानिया बुल्गारिया साथ ही रूस, कजाकिस्तान और तुर्की की सीमाओं को दिखाया गया था।

    सायरन की तेज आवाज, आसमान से बरसती मिसाइलें और बंकरों में छिपते लोग... इजरायल-ईरान में घातक हुई लड़ाई का पूरा अपडेट