Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल के हमले में ईरानी आर्मी चीफ समेत कई टॉप कमांडरों की मौत, अब इन लोगों को सौंपी गई कमान

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Sat, 14 Jun 2025 12:32 PM (IST)

    ईरानी सरकारी मीडिया के अनुसार मेजर जनरल आमिर हतामी को इस्लामी गणतंत्र ईरान की सेना का मुख्य कमांडर नियुक्त किया गया है। हातमी इससे पहले 2013 से 2021 तक ईरान के रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं। इरना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अपने आधिकारिक आदेश में खामेनेई ने हातमी के समर्पण क्षमता और अनुभव की प्रशंसा की और उनके नेतृत्व में परिवर्तनकारी और क्रांतिकारी दृष्टिकोण का आह्वान किया।

    Hero Image
    ईरान में नए आर्मी चीफ की हुई नियुक्ति (फोटो सोर्स- एएनआई)

    एएनआई, ईरान। इजरायल और ईरान के बीच जारी टेंशन के दौरान इजरायल ने हवाई हमले कर ईरान के आर्मी चीफ समेत टॉप कमांडरों को मार दिया था। अब ईरान के कमांडर-इन-चीफ अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनेई ने देश के सैन्य नेतृत्व के पुनर्गठन के लिए प्रमुख नियुक्तियों की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन बना सेना का मुख्य कमांडर?

    ईरानी सरकारी मीडिया इरना के अनुसार, मेजर जनरल आमिर हतामी को इस्लामी गणतंत्र ईरान की सेना का मुख्य कमांडर नियुक्त किया गया है। हातमी इससे पहले 2013 से 2021 तक ईरान के रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं।

    इरना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अपने आधिकारिक आदेश में खामेनेई ने हातमी के समर्पण, क्षमता और अनुभव की प्रशंसा की और उनके नेतृत्व में परिवर्तनकारी और क्रांतिकारी दृष्टिकोण का आह्वान किया।

    सशस्त्र सेना प्रमुख की नियुक्ति

    ईरान के पूर्व सशस्त्र सेना प्रमुख (CSAF) जनरल मोहम्मद हुसैन बाघेरी की हत्या के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने मेजर जनरल सैय्यद अब्दुलरहीम मौसवी को उनका उत्तराधिकारी नियुक्त किया है।

    ईरान के सरकारी मीडिया के अनुसार, खामेनेई ने मौसवी के कार्यकाल के दौरान उनके ईमानदार और मूल्यवान प्रयासों के लिए उनकी सराहना की। एक्स पर एक पोस्ट में खामेनेई ने लिखा, "इजरायल के हाथों लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद हुसैन बाघेरी की शहादत को देखते हुए और मेजर जनरल सैय्यद अब्दुलरहीम मौसवी की सराहनीय सेवाओं और मूल्यवान अनुभव के मद्देनजर, मैं उन्हें सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में नियुक्त करता हूं।"

    कई लोगों की हुई नियुक्ति

    इसी प्रकार, खामेनेई ने इजरायली हवाई हमले में मारे गए शीर्ष जनरलों के स्थान पर सेना की अन्य शाखाओं में भी नई नियुक्तियां की। इजराइल द्वारा लेफ्टिनेंट जनरल हुसैन सलामी की हत्या के बाद खामेनेई ने मेजर जनरल मोहम्मद पाकपुर को आईआरजीसी का कमांडर-इन-चीफ नियुक्त किया।

    खामेनेई ने घोषणा की, "लेफ्टिनेंट जनरल होसैन सलामी की शहादत को देखते हुए और मेजर जनरल मोहम्मद पाकपूर की सराहनीय सेवाओं और बहुमूल्य अनुभव के मद्देनजर, मैं उन्हें इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर का कमांडर-इन-चीफ नियुक्त करता हूं।"

    उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में यह भी घोषणा की, "लेफ्टिनेंट जनरल घोलामाली रशीद की शहादत को देखते हुए और मेजर जनरल अली शादमानी की सराहनीय सेवाओं और मूल्यवान अनुभव के मद्देनजर, मैं उन्हें मेजर जनरल का पद प्रदान करता हूं और उन्हें ख़तम अल-अनबिया (PBUH) केंद्रीय मुख्यालय का कमांडर नियुक्त करता हूं।"

    इजरायल ने परमाणु ठिकाने किए ध्वस्त, तो ईरान ने आयरन डोम को चकमा देकर किया बड़ा हमला; Video में देखें भयानक मंजर