Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या से रामेश्वरम वाया नेपाल! 17 दिन में भगवान राम से जुड़ी 30 जगहें दिखाएगी रामायण एक्सप्रेस; IRCTC ने बताया पूरा पैकेज

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 03:54 PM (IST)

    Ramayana Train IRCTC Tour Package अयोध्या से रामेश्वरम के लिए आईआरसीटीसी जल्द ही पांचवीं रामायण ट्रेन शुरू करेगा। 25 जुलाई 2025 को अयोध्या से शुरू होकर यह ट्रेन नंदीग्राम सीतामढ़ी जनकपुर बक्सर वाराणसी प्रयागराज चित्रकूट नासिक और हम्पी होते हुए रामेश्वरम तक जाएगी। 17 दिनों की इस यात्रा में यात्री भगवान राम से जुड़े 30 से अधिक स्थानों के दर्शन करेंगे।

    Hero Image
    25 जुलाई को अयोध्या से चलेगी रामायण स्पेशल ट्रेन। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक राम मंदिर का उद्घाटन किया। तब से अयोध्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु राम जन्मभूमि के दर्शन करने अयोध्या पहुंचते हैं। ऐसे में अब भारतीय रेलवे (IRCTC Tour Ramayana Package) ने भी श्रद्धालुओं को खास सौगात देने की तैयारी कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC जल्द ही पांचवी रामायण ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाला है। यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के अयोध्या से रामेश्वरम तक चलाई जाएगी। 17 दिन की इस यात्रा में लोग भगवान राम से जुड़ी कई जगहों के दर्शन कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें- Ram Mandir Ayodhya : एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर

    कहां से कहां तक चलेगी ट्रेन?

    "श्री रामायण यात्रा" के नाम से शुरू होने वाली यह ट्रेन 25 जुलाई 2025 को अयोध्या से चलेगी। अयोध्या से होते हुए रामायण स्पेशल ट्रेन नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक और हम्पी के रास्ते दक्षिण भारत के रामेश्वरम तक जाएगी। इस पूरे सफर के दौरान श्रद्धालु भगवान राम से जुड़ी 30 से अधिक जगहों के दर्शन कर सकेंगे।

    रामायण स्पेशल ट्रेन का पांचवा सफर

    IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) के अनुसार, राम मंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा लगता है। ऐसे में प्रभु श्रीराम के जीवन को समझने के लिए रामायण ट्रेन का सफर बेहतर विकल्प साबित हो सकत है। IRCTC के अधिकारियों ने कहा-

    श्री राम जन्मभूमि के उद्घाटन के बाद यह पांचवा रामायण टूर है। इससे पहले 4 बार यह ट्रेन श्रद्धालुओं को यह सैर करवा चुकी है, जिसके बाद लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला है।

    कितना होगा सफर का खर्च?

    अयोध्या से रामेश्वरम तक की इस ट्रेन में सभी कोच एसी डब्बे के होंगे। ट्रेन में फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड एसी देखने को मिलेगा, जिनका किराया प्रति यात्री के हिसाब से निर्धारित किया गया है।

    कोच
    सफर का किराया (प्रति व्यक्ति)
    3 AC 1,17,975
    2AC 1,40,120
    1AC 1,66,380
    1 AC Coupe 1,79,515

    पैकेज में क्या-क्या शामिल?

    IRCTC के इस पैकेज में न सिर्फ ट्रेन के टिकट का किराया बल्कि 3 स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था और शुद्ध शाकाहारी भोजन भी शामिल है। ट्रेन से उतरने के बाद सभी धार्मिक स्थलों तक श्रद्धालुओं को एसी गाड़ियों से ले जाया जाएगा। साथ ही IRCTC सभी यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस समेत कई अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाएगा।

    17 दिन की पूरी ट्रैवल लिस्ट

    IRCTC के अनुसार, 17 दिन के इस टूर की शुरुआत अयोध्या से ही होगी। 17 दिन के बाद श्रद्धालुओं को दिल्ली वापस छोड़ा जाएगा, जहां से वो अपने गंतव्य की तरफ प्रस्थान कर सकेंगे।

    अयोध्या - राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी और राम की पौड़ी (सरयु घाट)

    नंदीग्राम - भारत मंदिर

    सीतामढ़ी - सीता माता की जन्मभूमि और जनकपुर (नेपाल) में स्थित राम जानकी मंदिर

    बक्सर - रामरेखा घाट और रामेश्वरनाथ मंदिर

    वाराणसी - काशी विश्वनाथ मंदिर, तुलसी मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर और गंगा आरती

    प्रयागराज - श्रींगवेरपुर समेत अन्य तीर्थस्थल

    चित्रकूट - भगवान राम से जुड़े मंदिर और अन्य तीर्थस्थल

    नासिक - त्र्यंबकेश्वर मंदिर और पंचवटी

    हम्पी (प्राचीन शहर किष्किन्धा)- अंजनेय हिल (भगवान हनुमान का जन्मस्थल), विट्ठल और विरुपाक्ष मंदिर

    रामेश्वरम - रामेश्वरम मंदिर और धनुषकोडी

    यह भी पढ़ें- Mata Sita Temple: पुनौराधाम में दिखेगी माता सीता की जीवन-गाथा, भव्य मंदिर का ब्लूप्रिंट तैयार