आज शाम होगी भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक
बजट सत्र की शुरूआत हो गई है। सदन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का अभीभाषण भी हो गया। अब कल इस पर चर्चा होगी। सदन में कल होने वाली चर्चा को लेकर सरकार भी तैयारियों में जुट गई है। इसी के मद्देनजर आज शाम भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई
नई। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण के साथ आज बजट सत्र की शुरूआत हो गई है। अब कल इस पर चर्चा होगी। सदन में कल होने वाली चर्चा को लेकर सरकार भी तैयारियों में जुट गई है। इसी के मद्देनजर आज शाम भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में भाजपा कल की तैयारियों पर विचर विमर्श करेगी।
सूत्रों की मानें तो आज शाम करीब बजे गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर भाजपा संसदीय बोर्ड की बुलाई गई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होंगे। वहीं इससे पहले आज सदन में अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सरकार की उपलब्धियां और एजेंडे को बताया। राष्ट्रपति ने कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास' सरकार का मकसद है। उन्होंने विवादित भूमि अधग्रहण कानून को भी किसानों के हित में बताया।
पढ़ेंः राष्ट्रपति ने कहा, किसानों के हित में हैं भूमि अधिग्रहण कानून
पढ़ेंः राष्ट्रपति का अभिभाषण 'निराशाजनक', कई सांसद सो गए: शरद पवार