Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता', भारतीय प्रतिनिधिमंडलों ने आतंक के खिलाफ एकजुटता पर दिया जोर; पाक को कड़ा संदेश

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 06:32 AM (IST)

    विभिन्न देशों में भारतीय प्रतिनिधिमंडलों ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया। लंदन में रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद से लड़ने में ब्रिटेन के समर्थन पर जोर दिया। अल्जीरिया में बैजयंत जय पांडा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के प्रति जीरो टालरेंस का संदेश दिया। मलेशिया में संजय कुमार झा ने कहा कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते।

    Hero Image
    आतंकवाद के खिलाफ भारत का संकल्प वैश्विक मंच पर प्रतिनिधिमंडलों ने उठाई आवाज। (फोटो- एएनआई)

    पीटीआई, लंदन। विदेश गए भारतीय प्रतिनिधिमंडलों ने सोमवार को कई देशों के नेताओं से मुलाकात की और आतंकवाद से लड़ने के भारत के संकल्प को दोहराया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मानवता के हित में आतंकवाद को समाप्त किया जाना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंदन में भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने भारत-प्रशांत मंत्री कैथरीन वेस्ट से मुलाकात की। कैथरीन ने उन्हें बताया कि आतंकवाद से लड़ने के प्रयासों में ब्रिटेन भारत के साथ है। लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद से अपने दम पर निपटने के भारत के संकल्प को दोहराया।

    'आतंकवाद सभी देशों के लिए खतरा'

    प्रतिनिधियों ने इस बात पर भी जोर दिया कि आतंकवाद सभी देशों के लिए खतरा बना हुआ है। इसलिए दुनिया को मानवता के हित में इस संकट को मिटाने की जरूरत है। कैथरीन वेस्ट ने पहलगाम आतंकी हमलों की निंदा की और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता के लिए भारत के योगदान की सराहना की। बंद कमरे में हुई इस बैठक के बाद प्रतिनिधिमंडल ने इंडिया हाउस में ब्रिटेन स्थित कुछ अग्रणी थिंक टैंकों के प्रतिनिधियों के साथ गहन विचार-विमर्श किया।

    प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के प्रति 'जीरो टालरेंस' का दिया संदेश

    अल्जीरिया में भाजपा सांसद बैजयंत जय पांडा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को चार देशों (बहरीन, कुवैत, सऊदी अरब और अल्जीरिया) की अपनी यात्रा पूरी की और आतंकवाद के प्रति 'जीरो टालरेंस' का संदेश दिया। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने रविवार रात अल्जीरियाई संसद की विदेश मामलों पर समिति के अध्यक्ष मोहम्मद खोउने से मुलाकात की। पांडा ने एक्स पर पोस्ट किया, पारस्परिक हित के व्यापक विषयों और आतंकवाद के सभी रूपों से निपटने के लिए भारत की प्रतिबद्धता पर चर्चा की गई।

    'पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा'

    मलेशिया में जदयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के प्रति भारत की दृढ़ता पर जोर दिया और कहा कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते। प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उन्हें आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृष्टिकोण और राष्ट्रीय संकल्प से अवगत कराया। राकांपा (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मिस्त्र की सीनेट और प्रतिनिधि सभा के सदस्यों के साथ उपयोगी चर्चा की।

    स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस से प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

    सीनेट ने भारत के साथ एकजुटता की पुष्टि की और घनिष्ठ रणनीतिक साझेदारी से जुड़े महत्व को दोहराया। द्रमुक सांसद कनिमोरी के नेतृत्व में संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने मैड्रिड में स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस से मुलाकात की। इस दौरान अल्बेरेस ने आतंकवाद से निपटने के भारत के प्रयासों के लिए अपना स्पष्ट समर्थन व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल ने अल्बेरेस को भारत की स्थिति से अवगत कराया और आतंकवाद से निपटने को लेकर भारत के प्रयासों पर चर्चा की।

    लाइबेरिया में शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान आतंकवाद के सभी रूपों से लड़ने के लिए भारत का संकल्प व्यक्त किया। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में संसदीय प्रतिनिधिमंडल पांच देशों की अपनी यात्रा के चौथे चरण में ब्राजील पहुंच गया है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल तेजस्वी सूर्या ने एक्स पर लिखा, पूरे दिन की यात्रा के बाद हमारा प्रतिनिधिमंडल ब्राजील पहुंच गया है। पिछला सप्ताह व्यस्त लेकिन बहुत उपयोगी रहा। यहां अगले दो दिनों की वार्ताओं का बेसब्री से इंतजार है।

    यह भी पढ़ें: 'सिर्फ 32 प्रतिशत पैसा खुद जुटा पा रहे शहरी स्थानीय निकाय', CAG की ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा; वजह भी आई सामने

    यह भी पढ़ें: हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े', पैराग्वे के राष्ट्रपति से बोले पीएम मोदी