Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सेवन सिस्टर्स' पर विवादित बयान के बाद भारत सख्त, बांग्लादेश के उच्चायुक्त को तलब किया

    Updated: Wed, 17 Dec 2025 02:06 PM (IST)

    भारत सरकार ने बांग्लादेश के राजदूत को ढाका में भारतीय दूतावास को मिली धमकी के बाद तलब किया। बांग्लादेश के राजदूत मोहम्मद रियाज हमीदुल्लाह को विदेश मंत ...और पढ़ें

    Hero Image

    भारत आए बांग्लादेश के राजदूत (विदेश मंत्रालय-एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार ने आज बुधवार, 17 दिसंबर को बांग्लादेश के राजदूत को बुलाया। ये मुलाकात ढाका में भारतीय दूतावास को मिली धमकी के तुरंत बाद रखी गई।

    बांग्लादेश के राजदूत मोहम्मद रियाज हमीदुल्लाह बुधवार की दोपहर विदेश मंत्रालय पहुंचे। मोहम्मद रियाज हमीदुल्लाह को भारतीय दूतावास को धमकी मिलने के एक दिन बाद ही भारत बुला लिया गया।

    सेवन सिस्टर्स वाले बयान पर भारत सख्त

    नेशनल सिटीजन पार्टी (एनसीपी) के नेता हसनत अब्दुल्ला ने अपने सार्वजनिक भाषणों में भारत के खिलाफ बयानबाजी की। हसनत अब्दुल्ला ने सेवन सिस्टर्स को अलग-थलग करने की धमकी दी थी और बांग्लादेश में अस्थिरता होने पर पूर्वोत्तर के अलगाववादियों को शरण देने की बात कही गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हसनत अब्दुल्ला हमेशा ही भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान देता रहा है. लेकिन भारत ने इस बयान के बाद सख्त रुख अपनाते हुए बांग्लादेश के उच्चायुक्त से बातचीत कर तलब कर दिया है। भारत सरकार के बुलावे पर ही मोहम्मद रियाज हमीदुल्लाह विदेश मंत्रालय आए।

    भारत में मनाया गया 'विजय दिवस'

    भारत में एक दिन पहले ही 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया गया. मंगलवार को दिल्ली में बांग्लादेश दूतावास में सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए। उच्चायुक्त मोहम्मद रियाज हमीदुल्लाह ने बांग्लादेश के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने का वादा किया है। मोहम्मद रियाज ने खासतौर पर देश की युवा पीढ़ी के लिए काम करने का जिक्र किया।

    हमीदुल्लाह ने आगे कहा कि बांग्लादेश और भारत के बीच बेहतर रिश्ते हैं। दोनों ही देश समृद्धि, शांति और क्षेत्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रहे हैं। मोहम्मद रियाज ने ये भी कहा कि दोनों देशों के बीच आपसी निर्भरता, उनके बीच के रिश्तों को और भी मजबूत बनाती है।

    यह भी पढ़ें- पिछले 13 सालों में भारत के 18 लाख लोगों ने भारतीय नागरिकता छोड़ी, RTI में चौंकाने वाला खुलासा

    यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में पाकिस्तान पर जीत का जश्न, 1971 के मुक्ति युद्ध की 54वीं वर्षगांठ मनाई