Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कारण से अटकी भारत-रूस की लड़ाकू विमान परियोजना !

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Thu, 24 Aug 2017 08:40 AM (IST)

    भारत और रूस के सहयोग से पांचवी पीढ़ी के लड़ाकू विमान विकसित करने की योजना अटक गई है।

    इस कारण से अटकी भारत-रूस की लड़ाकू विमान परियोजना !

    नई दिल्ली (आइएएनएस)। काफी समय से लंबित भारत और रूस की मिलकर पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान विकसित करने की परियोजना लगता है अटक गई है। रक्षा मंत्रालय का मानना है कि यह काफी खर्चीली हो सकती है। मंत्रालय ने इस परियोजना के आकलन के लिए समिति बनाई थी जिसने हाल में अपनी रिपोर्ट सौंपी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे चार प्रोटोटाइप लड़ाकू विमान विकसित करने में छह अरब डॉलर (करीब 3842 करोड़ रुपये) का खर्च आएगा। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, यह काफी अधिक है। भारत और रूस ने 2007 में पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान परियोजना के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

    यह रूसी लड़ाकू विमान सुखोई-57 या पीएके एफए टी-50 पर आधारित होनी थी। भारत ने रूस को पहले ही बता दिया था कि परियोजना का खर्च बहुत ज्यादा है। साथ ही एसयू-57 लड़ाकू विमान खरीदने के लिए भी रूस से बातचीत की थी। दिसंबर 2010 में भारत ने लड़ाकू विमान के आरंभिक डिजाइन के लिए 29.5 करोड़ डॉलर (करीब 188 करोड़ रुपये) देने की सहमति जताई थी। हालांकि बाद के वर्षों में बातचीत में काफी बाधाएं उत्पन्न हुईं।

    यह भी पढ़ें: आइएस का दावा, भारतीय आत्मघाती हमलावर ने सीरियाई लड़ाकों को मारा

     यह भी पढ़ें: अमेरिका-रूस में बढ़े तनाव के बीच व्‍हाइट हाउस के ऊपर उड़ रहे रूसी विमान

    comedy show banner
    comedy show banner