Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएस का दावा, भारतीय आत्मघाती हमलावर ने सीरियाई लड़ाकों को मारा

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Tue, 22 Aug 2017 09:04 AM (IST)

    बर्बर आतंकी संगठन आइएस ने दावा किया है कि भारतीय आत्मघाती हमलावर ने सीरिया में कई कुर्दिश लड़ाकों को मार डाला।

    आइएस का दावा, भारतीय आत्मघाती हमलावर ने सीरियाई लड़ाकों को मारा

    नई दिल्ली (पीटीआई)। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने सोमवार को दावा किया कि एक भारतीय आत्मघाती हमलावर ने सीरिया के उत्तरी पश्चिमी राका में बड़ी संख्या में लड़ाकों को मार डाला।

    आइएस की एजेंसी अमाक ने अरबी में जारी बयान में यह दावा किया। आइएस के आत्मघाती हमलावर की पहचान अबु यूसुफ अल-हिंदी के तौर पर की गई है। बयान के मुताबिक अल-हिंदी के हमले में बड़ी संख्या में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के समर्थक मारे गए और और घायल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि भारतीय एजेंसियों ने आइएस के दावे की पुष्टि नहीं की है। बताया जाता है कि अबु यूसूफ अल-हिंदी भारतीय उपमहाद्वीप का भगोड़ा था जो आइएस में शामिल हो गया था। उसे मुहम्मद शफी अरमार के नाम से जाना जाता था। उसके और भी कई नाम जैसे छोटे मौला और अंजान भाई थे। 30 वर्षीय अल-हिंदी को जून में अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी की सूची में डाला था।

    वह आइएस का पहला भारतीय आतंकी था जिसे अमेरिका ने प्रतिबंधित किया था। उसके खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस लंबित है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, वह कर्नाटक के भटकल का रहने वाला था। वह आइएस के लिए आतंकियों की भर्ती करने का प्रमुख था।

    यह भी पढ़ें: ISIS ने बदली रणनीति, अब इस तरकीब से दे रहा अातंकी हमले को अंजाम

    यह भी पढ़ें: गाजा में आइएस का आत्‍मघाती हमला, 2 की मौत 5 घायल