Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    California Sikh Family: कैलिफोर्निया में मारे गए सिख परिवार के सदस्यों के संपर्क में भारत, कर रहा है मदद

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Fri, 07 Oct 2022 07:23 PM (IST)

    सैन फ्रांसिस्को में भारत का महावाणिज्य दूतावास (Consulate General) भारतीय मूल के उन चार सदस्यों के परिवार के संपर्क में है जिनकी कैलिफोर्निया में हत्या कर दी गई थी। अरिंदम बागची ने बताया कि मृतक के परिवार को हर संभव मदद किया जा रहा है।

    Hero Image
    सैन फ्रांसिस्को में भारत का महावाणिज्य दूतावास कैलिफोर्निया में मारे गए परिवारों के संपर्क में। (फोटो- एएनआइ)

    नई दिल्ली, एजेंसी। सैन फ्रांसिस्को में भारत का महावाणिज्य दूतावास (Consulate General) भारतीय मूल के उन चार सदस्यों के परिवार के संपर्क में है, जिनकी कैलिफोर्निया में हत्या कर दी गई थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार को हर संभव मदद किया जा रहा है। मर्सिड काउंटी पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपहरण के बाद हुई थी हत्या

    मालूम हो कि 36 साल के जसदीप सिंह, 27 साल के जसलीन कौर, उनकी आठ माह की बेटी आरोही ढेरी और 39 साल के अमनदीप सिंह समेत कुल चार लोगों के एक सिख परिवार का अपहरण कर लिया गया था। मर्सिड काउंटी के शेरिफ वर्न वार्नके ने बुधवार को बताया कि अपहरण के बाद भारत के मूल रूप से पंजाब के रहने वाले एक सिख परिवार के चार सदस्यों के शव मर्सिड काउंटी के दूरदराज एक खेत में पड़े मिले।

    हर संभव मदद का दिया भरोसा

    इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, 'हमारे महावाणिज्य दूतावास ने इस मामले पर ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे परिवार के संपर्क में हैं। हमें इस मामले की जानकारी है। मर्सेड काउंटी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।' अरिंदम बागची ने अपने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि भारत परिवार को हर संभव मदद प्रदान करेगा।

    दो दिन बाद मिला शव

    अधिकारियों ने बताया कि भारतीय मूल के परिवार का बंदूक की नोंक पर सोमवार को अपहरण कर लिया गया था। सीसीटीवी में अपहरण का पूरा वीडियो रिकार्ड हुआ है। अपहरण के दो दिन के बाद पुलिस को परिवार के सभी चारों सदस्यों के शव मिले। इस हत्या के मामले में एक संदिग्ध को गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।

    यह भी पढ़ें-  3 दिन में खत्म हो गया 16 साल पहले पंजाब से अमेरिका गया परिवार, अपहरण के बाद हुई हत्या

    यह भी पढ़ें- अमेरिका: भारतीय मूल का अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार, बेटे को तलाक देने पर बहू की गोली मारकर की थी हत्या

    comedy show banner
    comedy show banner