Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका: भारतीय मूल का अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार, बेटे को तलाक देने पर बहू की गोली मारकर की थी हत्या

    By AgencyEdited By: Manish Negi
    Updated: Fri, 07 Oct 2022 04:14 PM (IST)

    अमेरिका में एक शख्स ने अपनी ही बहू को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है कि मृतका अपने पति को तलाक दे रही थी। इसीलिए उसने अपनी बहू को गोली मारकर उसकी जान ले ली।

    Hero Image
    US Murder: भारतीय मूल का अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार

    सैन फ्रांसिस्को, एजेंसी। अमेरिका के कैलिफोर्निया में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। 74 वर्षीय एक भारतीय-अमेरिकी शख्स ने अपनी ही बहू की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शख्स भारतीय मूल का अमेरिकी नागरिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतका अपने पति को तलाक देना चाह रही थी। जिससे नाराज उसके ससुर ने अपनी बहू को गोली मार दी। वारदात को पार्किंग में अंजाम दिया गया। आरोपी की पहचान सीतल सिंह दोसांझ के रूप में हुई है। ईस्ट बे टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया कि बीते हफ्ते सीतल सिंह दोसांझ ने वॉलमार्ट की साउथ सैन जोस पार्किंग में अपनी बहू गुरप्रीत कौर दोसांझ की हत्या कर दी।

    पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

    पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है। जांच में खुलासा हुआ कि गुरप्रीत ने शुक्रवार को अपने चाचा को फोन किया था। गुरप्रीत ने फोन पर बताया था कि उसे अपने ससुर से डर है और वो उसे खोज रहा है। फोन पर उसने ये भी कहा कि उसने सीतल को गाड़ी चलाते देखा था। सीतल ने करीब 250 किमी गाड़ी चलाई। पुलिस ने पीड़िता के चाचा से भी पूछताछ की है। चाचा ने बताया कि उनकी भतीजी भयभीत लग रही थी।

    पार्किंग में मिली लाश

    पीड़िता के चाचा ने बताया कि फोन कटने से पहले ये उनकी आखिरी बातचीत थी। 5 घंटे बाद वॉलमार्ट के सहकर्मी को गुरप्रीत का शव उसी जगह और उसी कार में मिला। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरप्रीत के शव पर दो गोलियों के निशान थे। घटनास्थल पर ही उसे मृत घोषित कर दिया गया।

    बहू के तलाक से नाराज था ससुर

    पुलिस के मुताबिक, गुरप्रीत के चाचा ने बताया कि उनकी भतीजी अपने पति से तलाक ले रही थी। गुरप्रीत का पति और पिता फ्रेस्नो में रहते थे जबकि जांच के मुताबिक गुरप्रीत सैन जोस में रहता थी। पुलिस ने बताया कि हत्याकांड के अगले ही दिन सीतल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उससे बरामद पिस्टल को सीज कर दिया है।

    ये भी पढ़ें:

    अमेरिका में 20 वर्षीय भारतीय मूल के छात्र की हत्या, आरोपी कोरियाई रूममेट को किया गया गिरफ्तार

    पुराने विवाद के चलते आरोपी ने दिया था वारदात को अंजाम, आदतन अपराधी है संदिग्ध; 17 साल पहले भी की थी हत्याएं