Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, 24 घंटे में चार लोगों की मौत; 3,961 हुई एक्टिव मामलों की संख्या

    भारत में कोविड के सक्रिय मामले बढ़कर 3961 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में कोविड से चार मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार संक्रमण गंभीर नहीं है इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है। नए सबवैरिएंट्स के कारण मामले बढ़ रहे हैं लेकिन अधिकांश मरीज होम केयर में हैं। दिल्ली केरल महाराष्ट्र और बंगाल में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं।

    By Agency Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Tue, 03 Jun 2025 06:33 AM (IST)
    Hero Image
    देश में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना। (फाइल फोटो)

    आईएएनएस, नई दिल्ली। भारत में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,961 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया गया है कि पिछले 24 घंटों में देश में कोविड से चार मौतें हुई हैं। दिल्ली, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और केरल में रविवार से एक-एक मरीज की मौत हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वर्ष जनवरी से अब तक देश में कोविड से 32 मौतें हो चुकी हैं।कोविड के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं, क्योंकि संक्रमण गंभीर नहीं है। नए सबवैरिएंट्स एनबी.1.8.1 और एलएफ.7 के कारण मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन अधिकांश मरीज होम केयर में हैं। इस बार कोविड के कारण अस्पतालों पर बोझ नहीं पड़ेगा। हालांकि कोविड से बचने के लिए सतर्कता बरतनी चाहिए।

    जानिए कहां कितने मामले

    दिल्ली में कोविड के 47 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 483 हो गई है। केरल में मामलों की संख्या 1,435 हो गई है। महाराष्ट्र में काविड के 21 नए मामले मिलने से राज्य सक्रिय मामलों की संख्या 506 हो गई है। बंगाल में काविड के 44 नए मामले मिले हैं। बंगाल में सक्रिय मामलों की संख्या 331 हो गई है।

    बढ़ते मामलों से घबराने की जरूरत नहीं

    दिल्ली एम्स में सामुदायिक चिकित्सा केंद्र के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. हर्षल आर. साल्वे ने कहा, घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। हालांकि प्रारंभिक चरण में काविड की लहर को काबू करने के लिए सर्विलांस सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है।

    प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू अस्पताल के मुख्य अधीक्षक डॉ. एसके. चौधरी ने भी कहा है कि कोविड के बढ़ रहे मामलों से घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

    यह भी पढ़ें: Corona in India: तेजी से फैल रहा कोरोना, 4000 के करीब पहुंचे एक्टिव केस; किन राज्यों में मिले सबसे ज्यादा मरीज?

    यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना के मामले तोड़ रहे रिकॉर्ड, एक हफ्ते में 1200 फीसदी बढ़ गए मरीज; इन राज्यों में सबसे अधिक केस