'सबक ऐसा सिखाएंगे कि इनकी पीढ़ियां याद रखेंगी...', भारतीय सेना ने जारी किया ऑपरेशन सिंदूर का नया Video
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना फिर एक नया वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में सेना ने ऑपरेशन सिंदूर की वजह साफ कर दी है। सेना का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुई। मगर यह बदले की भावना नहीं बल्कि न्याय था। इस 1 मिनट से कम समय के वीडियो में सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की तबाही को 8 दिन बीत चुके हैं, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर का खौफ आज भी पाकिस्तान के जहन में देखने को मिलता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से लेकर सेना के अधिकारी अक्सर ऑपरेशन सिंदूर की बात करते नजर आते हैं। वहीं अब भारतीय सेना ने भी साफ कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम आतंकी हमले का बदला नहीं बल्कि न्याय था।
भारतीय सेना की पश्चिमी कमांड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में पाकिस्तान पर सेना की कार्रवाई की झलक साफ देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान को पहले दी थी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी? DGMO ने 11 मई को ही बता दी थी सच्चाई, वायरल हो रहा बयान
54 सेकेंड का वीडियो
इस 54 सेकेंड के वीडियो की शुरुआत पश्चिमी कमांड के लोगो से होती है। जिसके बाद कुछ सैनिक अटैक मोड में नजर आते हैं। वीडियों में एक सेना का एक जवान कहता है कि, "ये शुरुआत पहलगाम आतंकवादी हमले से हुई। गुस्सा नहीं लावा था। दिमाग में बस एक ही बात...अबकी बार सबक ऐसा सिखाएंगे कि इनकी पीढ़ियां याद रखेंगी। यह बदले की भावना नहीं, यह न्याय था।"
सेना ने आगे कहा-
9 मई रात को तकरीबन 9 बजे जिस भी दुश्मन की पोस्ट ने युद्ध विराम का उल्लंघन किया, उन सभी पोस्टों को भारतीय सेना ने मिट्टी में मिला दिया। दुश्मन अपनी पोस्ट छोड़कर भागता नजर आया।
Planned, trained & executed.
Justice served.@adgpi@prodefencechan1 pic.twitter.com/Hx42p0nnon
— Western Command - Indian Army (@westerncomd_IA) May 18, 2025
पाकिस्तान की तबाही की दिखी झलक
सेना ने वीडियो में कहा कि, "ऑपरेशन सिंदूर केवल एक कार्रवाई नहीं। पाकिस्तान के लिए वो सबक था, जो उसने दशकों से नहीं सीखा। जय हिंद।" इस वीडियो में भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तानी सेना की पोस्टों पर हमले की झलक देखी जा सकती है।
पहलगाम हमले से ऑपरेशन सिंदूर तक
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में आतंकियों ने 26 पर्यटकों की जान ले ली थी। 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करना शुरू कर दिया, जिसके जवाब में सेना ने 10 मई की रात को पाकिस्तान के 11 एअरबेस तबाह कर दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।