Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान को पहले दी थी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी? DGMO ने 11 मई को ही बता दी थी सच्चाई, वायरल हो रहा बयान

    कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर विदेश मंत्री एस जयशंकर पर पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने से पहले जानकारी देने का आरोप लगाया था। भारतीय सेना के DGMO ने 11 मई को ही यह स्पष्ट कर दिया था कि भारत ने ऑपरेशन शुरू होने के तुरंत बाद चेतावनी दी थी।

    By Agency Edited By: Prince Gourh Updated: Sun, 18 May 2025 10:00 AM (IST)
    Hero Image
    डीजीएमओ राजीव घई ने ऑपरेशन सिंदूर की दी थी जानकारी (फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) पर बड़ा आरोप लगाया है और कहा है कि सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान को सूचित कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, भारतीय सेना (Indian Army) के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने पहले ही इस बात को साफ कर दिया था कि भारत ने ऑपरेशन शुरू होने के तुरंत बाद पाकिस्तान को सूचित किया था, न कि पहले।

    क्या है सच्चाई?

    11 मई को मीडिया को संबोधित करते हुए डीजीएमओ ने कहा था कि आतंकी ठिकानों पर हमला करने के तुरंत बाद ही भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी, लेकिन पाकिस्तान ने बातचीत से इनकार कर दिया था और जवाबी कार्रवाई की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि हम इसके लिए निश्चित रूप से तैयार थे।

    विदेश मंत्रालय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत करने की बात कही है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद के शुरुआती चरण में चेतावनी दी थी, न कि उससे पहले।

    विदेश मंत्रालय ने गलत तथ्य पेश करने का लगाया आरोप

    मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, "विदेश मंत्री ने कहा था कि हमने पाकिस्तान को शुरुआत में ही चेतावनी दे दी थी, जो स्पष्ट रूप से ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने के बाद का प्रारंभिक चरण है। तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।"

    बता दें, राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडिया पोस्ट कर विदेश मंत्री जयशंकर पर पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने से पहले ही जानकारी देने का आरोप लगाया था।

    क्या है वीडियो में?

    इस वीडियो में एस जयशंकर गुरुवार को दिल्ली में होंडुरास दूतावास के उद्घाटन के बाद मीडिया से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी ने पोस्ट में लिखा, "हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था। विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया है।"

    राहुल गांधी ने सवाल करते हुए लिखा, ये किसने अधिकृत किया था? इसके परिणामस्वरूप हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए?

    'ऑपरेशन सिंदूर'

    बता दें, भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें ध्वस्त किया था और 100 से ज्यादा आतंकियों का सफाया किया था।

    भारत की नकल कर शहबाज शरीफ ने बनाई टीम, विदेशों में जाएगा PAK का प्रतिनिधिमंडल; फिर भी आतंकिस्तान का झूठ होगा बेनकाब