Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाक सीजफायर पर भारतीय सेना ने दिया अपडेट, बताया कब तक जारी रहेगा संघर्ष विराम

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Sun, 18 May 2025 11:05 AM (IST)

    भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan Ceasefire) के बीच बढ़ तनाव के बाद हुए सीजफायर को लेकर भारतीय सेना (Indian Army) ने बड़ा अपडेट जारी किया है और कहा है कि दोनों देशों के बीच का सीजफायर अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा। कुछ मीडिया हाउस में खबरें चल रही थी कि 18 मई को दोनों देशों के बीच का संघर्ष विराम समाप्त हो जाएगा जिसका भारतीय सेना ने खंडन किया है।

    Hero Image
    अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा भारत पाक का सीजफायर (फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस खबर की चर्चा थी कि 18 मई तक ही भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan Ceasefire) के बीच युद्ध विराम है।

    लेकिन अब सेना ने इन खबरों को लेकर बयान जारी किया है। भारतीय सेना (Indian Army) ने यह साफ कर दिया है कि 18 मई को डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) लेवल की कोई वार्ता निर्धारित नहीं है।

    सेना ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की चर्चा थी की 18 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच का सीजफायर समाप्त हो जाएगा। इस खबर के बाद से कई लोगों में भ्रम की स्थिति बन गई थी। हालांकि, सेना ने अब स्पष्ट बयान जारी कर बताया है कि दोनों देशों के बीच संघर्म विराम के समाप्त होने की खबर पूरी तरह से गलत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बातचीत नहीं है निर्धारित'

    भारतीय सेना ने कहा कि कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा यह भी दावा किया जा रहा था कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ लेवल की बातचीत 18 मई के लिए निर्धारित है। लेकिन ऐसी कोई बातचीत निर्धारित नहीं है।

    सेना ने यह भी स्पष्ट किया कि 12 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ के बात हुई थी और सीजफायर को लेकर सहमति बनी थी। उसकी कोई समाप्ती तिथि निर्धारित नहीं की गई है। यानी यह अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा।

    क्या है मामला?

    दरअसल, पिछले कुछ दिनों से कुछ मीडिया हाउस में यह खबर फैलाई जा रही थी कि भारत और पाकिस्तान के बीच का सीजफायर 18 मई को समाप्त हो जाएगा। इसके साथ ही, DGMO स्तर की बातचीत को लेकर भी दावा किया जा रहा था कि 18 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ बात करेंगे।

    हालांकि, सेना के बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम जारी रहेगा और इसे समाप्त करने की कोई समय-सीमा तय नहीं की गई है।

    पाकिस्तान को पहले दी थी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी? DGMO ने 11 मई को ही बता दी थी सच्चाई, वायरल हो रहा बयान