Move to Jagran APP

Trains Schedule: उत्तर भारत में बढ़ी शीतलहर, छाया घना कोहरा; कई घंटों की देरी से चल रही है ये 21 ट्रेनें

उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर बढ़ गई है और बुधवार की सुबह भी घना कोहरा छाया हुआ है इस वजह से कई ट्रेन-बस सेवा भी प्रभावित हुआ है। कोहरे की वजह से शुक्रवार को 21 ट्रेनें कथित तौर पर कुछ घंटों की देरी से चल रही हैं।

By AgencyEdited By: Babli KumariPublished: Fri, 23 Dec 2022 10:39 AM (IST)Updated: Fri, 23 Dec 2022 10:39 AM (IST)
उत्तर भारत में बढ़ी शीतलहर-छाया घना कोहरा 21 ट्रेनें लेट

नई दिल्ली, एजेंसी । राष्ट्रीय राजधानी सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिम राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में दूसरी सुबह घने से बहुत घने कोहरे के साथ शीत लहर की स्थिति देखी गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार सुबह यह चेतावनी दी है।

loksabha election banner

आईएमडी के अनुसार, दिल्लीवासी शुक्रवार को सुबह घने कोहरे के साथ आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहे और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। गौरतलब है कि कोहरे के कारण और खराब विजिबिलिटी  के कारण शुक्रवार को 21 ट्रेनें कथित तौर पर कुछ घंटों की देरी से चल रही हैं।

कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं कई ट्रेनें

देश के उत्तरी हिस्से के कई राज्यों में शुक्रवार सुबह भी घना कोहरा छाया है।  दिल्ली से लेकर बिहार-यूपी तक इन दिनों सुबह कोहरे की मोटी चादर से लिपटी रहती है।  कोहरे से विजिबिलिटी कम होने से यातायात पर भी प्रभाव पड़ता है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले अगले कुछ दिनों तक कोहरे की स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी। यूपी में चलने वाली रोडवेज बसों को 12 बजे रात के बाद नहीं चलाने का फैसला लिया गया है।

कई घंटों की देरी से चल रही है ये ट्रेनें

सीपीआरओ उत्तर रेलवे के अनुसार, दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 3 घंटे की देरी से चल रही है; पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 1:45 घंटे; गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 1:30 घंटे तक; मालदा टून-दिल्ली जं. फरक्का एक्सप्रेस 3 घंटे, बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल 3 घंटे; आनंद विहार 3 घंटे; अयोध्या-दिल्ली एक्सप्रेस 4 घंटे; राजगीर-नई दिल्ली 3:30 घंटे तक; रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना 4 घंटे तक; प्रतापगढ़-दिल्ली एक्सप्रेस 2 घंटे; लखनऊ-नई दिल्ली एक्सप्रेस 1:30 बजे तक; लखनऊ-नई दिल्ली मेल 1:30 घंटे तक; मुजफ्फरपुर-आनंद विहार 2:00 घंटे तक; दौलतपुर चौक-दिल्ली एक्सप्रेस 1:30 घंटे तक; कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र 3 घंटे; जबलपुर-निजामुद्दीन 2 घंटे; अंबेडकर नगर-जम्मू तवी 1:45 घंटे तक; चेन्नई-नई दिल्ली 2 घंटे; अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस 2:30 घंटे तक; देहरादून-कटरा एक्सप्रेस दोपहर 1.30 बजे। 

पालम में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया; लोधी रोड- 7.3; गुड़गांव- 7.6; आयानगर- 5.6; रिज- 5.3; फरीदाबाद 9.4; गाजियाबाद- 8.0; जाफरपुर 7.5; नजफगढ़- 9.1; नोएडा- 8.1 पीतमपुरा, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मयूर विहार का न्यूनतम तापमान क्रमश: 10, 10 और 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather : दो पहाड़ी जिलों में शून्य से नीचे पहुंचा पारा, हिमपात की संभावना पर ट्रैकिंग रूट बंद

यह भी पढ़ें- Weather Update Today: उत्तर भारत में ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत, कोहरा भी बढ़ाएगा मुश्किलें; पढ़ें अपडेट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.