Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: बांसवाड़ा में पीएम की रैली में तकनीकी गड़बड़ी, पद से हटाई गईं IAS अधिकारी अर्चना सिंह

    Updated: Sat, 27 Sep 2025 11:30 PM (IST)

    राजस्थान के बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री मोदी की सभा में तकनीकी खराबी के चलते आईएएस अधिकारी अर्चना सिंह को पद से हटा दिया गया है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव अर्चना सिंह को अब नए पदस्थापन आदेश का इंतजार है। पीएम मोदी ने बांसवाड़ा में परमाणु बिजली परियोजना का शिलान्यास किया था।

    Hero Image
    बांसवाड़ा में पीएम की रैली में तकनीकी गड़बड़ी (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के दौरान हुई तकनीकी गड़बड़ी के कारण आइएएस अधिकारी अर्चना सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव अर्चना सिंह को अब पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा करनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि पीएम ने बांसवाड़ा में गुरुवार को परमाणु बिजली परियोजना का शिलान्यास किया था। कार्यक्रम के दौरान मंच पर उनकी आवाज सुनाई देने के बावजूद वीडियो स्क्रीन पूरी तरह ब्लैक आउट हो गई, जिससे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रभावित हुआ।

    सरकार ने क्या कारण दिया

    किसानों के साथ संवाद के दौरान भी ऑडियो-वीडियो में समस्याएं आईं। तकनीकी जिम्मेदारी सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की थी। हालांकि, आईएएस अधिकारियों का मानना है कि तकनीकी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए थी। सरकार ने अर्चना सिंह को हटाने के आदेश में प्रशासनिक कारणों का ही हवाला दिया है।

    तमिलनाडु में अभिनेता विजय की रैली में भगदड़ से 31 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख