Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नेहा को तीन माह के भीतर मिलेगा न्याय', महिला आयोग की अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को दिलाया भरोसा

    Updated: Sun, 21 Apr 2024 07:22 PM (IST)

    कर्नाटक राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी ने रविवार को 23 वर्षीय नेहा हिरेमथ के आवास का दौरा किया जिनकी उनके कॉलेज परिसर के अंदर हत्या कर दी गई थी और उनके परिवार को न्याय का आश्वासन दिया। उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि निजी फायदे के लिए नेहा की मौत का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए।

    Hero Image
    हुबली हत्याकांड पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    एएनआई, हुबली (कर्नाटक)। हुबली हत्याकांड पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी ने कहा है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और सबूत इकट्ठा कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस, हर कोई चाहता है कि नेहा के आरोपियों को सजा मिले और वह (आरोपी) पहले से ही न्यायिक हिरासत में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, "नेहा के माता-पिता की स्थिति बहुत खराब है। उनका एकमात्र अनुरोध है कि आरोपी को जल्द से जल्द सजा मिले। वे चाहते हैं कि उसे मौत की सजा मिले... मैं सभी से अनुरोध करती हूं, कृपया उस लड़की को बदनाम न करें जो अब नहीं है और एक लड़की की हत्या करना, हर चीज का अंतिम परिणाम नहीं है। नेहा को अपने व्यक्तिगत लाभ या राजनीति के लिए इस्तेमाल न करें।

    यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता की बेटी का दिनदहाड़े मर्डर, कॉलेज में आशिक ने एकतरफा प्यार में चाकू घोंपकर मार डाला

    नागलक्ष्मी चौधरी ने कहा, "किसी महिला पर आरोप लगाना सही नहीं है और यह एक है दंडनीय अपराध है, सभी सबूत ठीक से एकत्र कर लिए गए हैं, अब डीएनए जांच के लिए खून गया है, एक बार जब यह आएगा तो तीन महीने के भीतर नेहा को न्याय मिल जाएगा।"

    कर्नाटक राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी ने रविवार को 23 वर्षीय नेहा हिरेमथ के आवास का दौरा किया, जिनकी उनके कॉलेज परिसर के अंदर हत्या कर दी गई थी और उनके परिवार को न्याय का आश्वासन दिया। उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि निजी फायदे के लिए नेहा की मौत का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए और अगर ऐसा किया गया है तो यह इस धरती की बेटी का अपमान करने जैसा है।

    क्या है मामला?

    कर्नाटक के हुबली स्थित बीवीबी कॉलेज कैंपस में गुरुवार (18 अप्रैल) को कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की 23 साल की बेटी नेहा हिरेमथ की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। नेहा एमसीए फर्स्ट ईयर की छात्रा थीं। उसी कॉलेज के एक ड्रॉपआउट स्टूडेंट फैयाज खोंडुनाईक (23) ने नेहा के गले, पेट सहित शरीर पर चाकू से 7 हमले किए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें फैयाज नेहा पर हमला करता हुआ दिखा था।

    यह भी पढ़ें: Hubli Murder Case: 'लव जिहाद का मामला लेकिन आरोपियों को बचा रहे सीएम', नेहा मर्डर केस पर बीजेपी का कांग्रेस पर हमला

    यह लव जिहाद का मुद्दा: बीजेपी

    इस घटना को लेकर सियासत भी काफी तेज हो चुकी है। भाजपा ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए सिद्धारमैया सराकर को घेरा है। वहीं, कर्नाटक सरकार ने इस घटना को निजी विवाद करार दिया है। वहीं, नेहा के पिता ने कहा कि हत्या का मकसद यह है कि पीड़िता ने आरोपी के प्रेम प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। घटना होने से पहले हमारी आरोपी से बातचीत हुई थी, जहां हमने उसे समझाया था कि हम हिंदू हैं और आप मुस्लिम हैं, इसलिए हम आपको शादी करने की अनुमति नहीं दे सकते।