Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस नेता की बेटी का दिनदहाड़े मर्डर, कॉलेज में आशिक ने एकतरफा प्यार में चाकू घोंपकर मार डाला

    By Agency Edited By: Prateek Jain
    Updated: Fri, 19 Apr 2024 02:56 PM (IST)

    Hubli Campus Murder कर्नाटक में हुबली कॉलेज कैंपस में एक छात्रा की हत्‍या के मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। हालांकि पुलिस ने एक घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एबीवीपी इस घटना को लेकर प्रदर्शन कर रही है। पुलि‍स का कहना है कि उन्‍होंने मामले को गंभीरता से लिया है और आगे की जांच में चीजें निकलकर सामने आएंगी।

    Hero Image
    हुबली कॉलेज कैंपस में एक छात्रा की हत्‍या।

    एएनआई, हुबली (कर्नाटक)। कर्नाटक में हुबली कॉलेज कैंपस में एक छात्रा की हत्‍या के मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। हालांकि, पुलिस ने एक घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एबीवीपी इस घटना को लेकर प्रदर्शन कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुबली परिसर में एक कॉलेज छात्र की हत्या पर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा,

    बीजेपी यह दिखाकर डराने की कोशिश कर रही है कि कर्नाटक में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है। कर्नाटक में सबसे अच्छी कानून-व्यवस्था है। वे मतदाताओं को सिर्फ यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि वे राज्य में राज्यपाल शासन लगाने जा रहे हैं, वे ऐसा नहीं कर सकते। कानून हर किसी के लिए अपना काम करेगा।

    सीएम ने कानून व्‍यवस्‍था पर दिया बयान 

    इधर, छात्रा की हत्या पर सीएम सिद्धारमैया ने कहा,

    जो हत्या हुई वह व्यक्तिगत कारणों से हुई। कर्नाटक में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत अच्छी है, कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारा कर्तव्य है और हम इसके लिए काम कर रहे हैं।

    पुलिस मामले की जांच में जुटी 

    परिसर में एक कॉलेज छात्र की हत्या पर हुबली-धारवाड़ पुलिस आयुक्त रेणुका सुकुमार ने कहा,

    इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और एक घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह बहुत ही गंभीर मामला है और हम जांच कर रहे हैं, जांच के दौरान सब कुछ सामने आ जाएगा

    लड़की के पि‍ता ने सुनाया अपना पक्ष

    मृतक लड़की के पि‍ता के अनुसार, एक मुस्लिम युवक जो कि उनकी बेटी का दोस्‍त था। वह छात्रा से एकतरफा प्‍यार करता था, लेकिन छात्रा ने उसे इनकार कर द‍ि‍या था। इसकी खुन्‍नस में उसने उसकी चाकू घोंपकर हत्‍या कर दी। 

    लड़की के पि‍ता ने बताया कि उन्‍होंने उक्‍त लड़के को समझाया था कि उसका प्रस्‍ताव हम स्‍वीकार नहीं कर सकते। हम हिंदू हैं और वो मुस्‍लिम। हमारे यहां ऐसा नहीं होता है। अगर वह दोस्‍ती रखना चाहता है तो हमें काेई दिक्‍कत नहीं है। 

    साथ ही बताया कि उसके मामा को भी फोन पर समझाया था, लेकिन प्रस्‍ताव अस्‍वीकार करने पर लड़के ने ऐसी घटना को अंजाम दिया।

    लड़की के पि‍ता कांग्रेस पार्टी के नेता हैं और खुद निगम के एक पार्षद भी हैं। उन्‍होंने पुलिस के सहयोग और त्‍वरित एक्शन पर संतुष्टि जताई है।