Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दोस्तों के साथ कर रही थी पार्टी, कुछ घंटों बाद हो गई एयर होस्टेस की मौत

    Updated: Tue, 30 Dec 2025 07:00 AM (IST)

    गुरुग्राम में एयर इंडिया की 25 वर्षीय एयर होस्टेस सिमरन डडवाल की दोस्तों के साथ पार्टी के बाद सांस लेने में दिक्कत होने से मौत हो गई। वह मोहाली की रहन ...और पढ़ें

    Hero Image

    तस्वीर का इस्तेमाल प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुग्राम में सोमवार को एयर इंडिया की एयर होस्टेस की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि डीएलएफ फेज 1 में एक दोस्त से मिलने आई एक एयर होस्टेस की सांस लेने में दिक्कत होने के बाद मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, महिला की पहचान 25 साल की सिमरन डडवाल के रूप में हुई है। वह पंजाब के मोहाली की रहने वाली थी और एयर इंडिया में काम करती थी। पुलिस ने बताया कि वह शनिवार रात गुरुग्राम में अपनी दोस्त नितिका के घर एक पार्टी में आई थी।

    सुबह हुई सांस लेने में दिक्कत

    पुलिस के मुताबिक, वहां कई और दोस्त भी मौजूद थे। देर रात ड्रिंकिंग पार्टी के बाद सब सो गए। रविवार सुबह करीब 5 बजे डडवाल को कथित तौर पर सांस लेने में दिक्कत हुई और उसने अपने दोस्तों को बताया। पुलिस ने बताया कि इसके बाद वे उसे पास के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंपा गया

    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिवार को सौंप दिया है और जांच के लिए विसरा सैंपल एफएसएल, मधुबन भेजा गया है। उन्होंने बताया कि जांच चल रही है और मौत की सही वजह विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी।

    यह भी पढ़ें: देहरादून में त्रिपुरा के छात्र की हत्या का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, नस्लीय हिंसा के खिलाफ न्यायिक हस्तक्षेप की मांग