'फिल्मों में आइटम नंबर करने वाली अभिनेत्रियों को वेश्या घोषित करो'
हिंदू महासभा के एक नेता ने फिल्मों में आइटम नंबर करने वाली अभिनेत्रियों के तंग कपड़े पहनने पर उन्हें वेश्या करार देने की मांग कर एक नया विवाद छेड़ दिय ...और पढ़ें

नई दिल्ली। हिंदू महासभा के एक नेता ने फिल्मों में आइटम नंबर करने वाली अभिनेत्रियों के तंग कपड़े पहनने पर उन्हें वेश्या करार देने की मांग कर एक नया विवाद छेड़ दिया है।
हिंदू महासभा की उत्तर प्रदेश शाखा के महासचिव नवीन त्यागी ने स्कूलों में लड़कियों के स्कर्ट तथा जीन्स पहनने और मोबाइल रखने पर भी पाबंदी लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा, 'जो लड़कियां फिल्मों में आइटम नंबर करती हैं तथा कपड़े उतारती हैं उन्हें वेश्या घोषित किया जाना चाहिए। हम मानते हैं कि जो महिला अश्लीलता से पैसे कमाती हैं, वे वेश्या हैं। वे समाज में गंदगी फैला रही हैं। मैं इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाऊंगा।'
हालांकि हिंदू महासभा के राष्ट्रीय सचिव स्वामी चक्रपाणि ने विवाद से खुद को अलग करते हुए विवादास्पद बयान को गलत करार दिया है। उन्होंने कहा, 'हमें इस बारे में जानकारी नहीं है।' मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाने की त्यागी की योजना के बारे में पूछे जाने पर चक्रपाणि ने कहा कि वह उसके लिए स्वतंत्र हैं।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने त्यागी के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यदि वह इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट गए उसका विरोध किया जाएगा। यह प्रतिगामी विचार है। उन्होंने कहा, 'कोई पलट कर यह भी तो पूछ सकता है कि जो पुरुष महिलाओं को कम कपड़े में देखते हैं, उन्हें क्या कहेंगे? वैसे किसी के भी सुप्रीम कोर्ट जाने का स्वागत है। मुझे सुप्रीम कोर्ट में पूरा विश्वास है और उम्मीद है कि वह ऐसे बेतुके विचार को खारिज कर देगा।'
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वह ऐसे संकुचित विचार वाले इस संगठन के दकियानूसी बातों से हैरान हैं, जो इस तरह का फरमान जारी करता है। ऐसा तो 15वीं शताब्दी में दुरस्त नहीं था।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी त्यागी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उनकी पार्टी समाज में स्वतंत्रता की पक्षधर है। हमें उस संस्कृति पर गर्व है, जिसमें महिलाएं आगे बढ़कर नेतृत्व करती हैं।'
पढ़े: आइटम नंबर में क्या बुराई...
आइटम गर्ल बनीं श्रद्धा कपूर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।