हिन्दी है पहचान: 15 से 30 तक मनेगा हिंदी पखवाड़ा
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के हिंदी अनुभाग द्वारा कर्मचारियों के बीच हिंदी भाषा का प्रयोग बढ़ाने के उद्देश्य से आगामी 15 से 30 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान विभाग द्वारा हिंदी पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पखवाड़े की शुरुआत 15 सितंबर से होगी, जहां कार्यक्रम के उद्घा
नई दिल्ली (जागरण संवाददाता)। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के हिंदी अनुभाग द्वारा कर्मचारियों के बीच हिंदी भाषा का प्रयोग बढ़ाने के उद्देश्य से आगामी 15 से 30 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान विभाग द्वारा हिंदी पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
पखवाड़े की शुरुआत 15 सितंबर से होगी, जहां कार्यक्रम के उद्घाटन के साथ कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए 16 सितंबर को हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन का आयोजन किया जाएगा। विभाग के कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा हिंदी शब्दों का इस्तेमाल करें इस मकसद से 17 सितंबर को एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कर्मचारियों को विभाग में इस्तेमाल होने वाले अंग्रेजी के शब्दों और वाक्यों का हिंदी में अनुवाद करना होगा।
एक ओर जहां 18 को राजभाषा नोडल अधिकारियों के लिए राजभाषा ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वहीं 19 सितंबर को शुद्ध शब्द पहचान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 22 सितंबर को समूह घ के कर्मचारियों के लिए हिंदी श्रुतलेख प्रतियोगिता करवाई जाएगी। 23 को वाद विवाद प्रतियोगिता, 24 को कविता पाठन, 25 को राजभाषा प्रश्न मंच और 25 को हिंदी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।