Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hindi News Today: बांग्लादेश में आम चुनाव, गुजरात दौरे पर रहेंगे CM अरविंद केजरीवाल; पढ़ें आज की प्रमुख खबरें

    Updated: Sun, 07 Jan 2024 08:02 AM (IST)

    Breakfast With News वन कर्मचारियों से मारपीट एवं फायरिंग के मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा से मिलने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान आज गुजरात आएंगे। वहीं उत्तर भारत में ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहाड़ों पर हिमपात होने के कारण तापमान जमाव बिंदू से नीचे बना हुआ है।

    Hero Image
    Breakfast With News में पढ़ें आज की दिन भर की बड़ी खबरों के अपडेट

    Breakfast With News में पढ़ें आज की दिन भर की बड़ी खबरों के अपडेट

    • लोकसभा की पांच सीटों वाले उत्तराखंड में इस बार हैट्रिक बनाने के उद्देश्य से मैदान में उतर चुकी भाजपा अपनी तैयारियों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती। पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भी यहां की तैयारियों पर नजर बनाए हुए है।
    • वन कर्मचारियों से मारपीट एवं फायरिंग के मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा से मिलने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान आज गुजरात आएंगे। दोनों मुख्‍यमंत्री रविवार को गुजरात के वडोदरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे, दोपहर एक बजे नैत्रंग में एक जनसभा को संबोधित करेंगे तथा आठ जनवरी को सुबह राजपीपला जिला जेल में विधायक वसावा से मुलाकात करेंगे।
    • पिछले साल चंद्रयान- 3 मिशन की सफलता के साथ चंद्रमा पर विजय पताका लहराने के बाद भारत ने नए साल के पहले सप्ताह में ही सूर्य मिशन के तहत आदित्य को एल1 (लैग्रेंज प्वाइंट) के पास की अंडाकार कक्षा (हालो आर्बिट) में स्थापित कर दिया। इस उपलब्धि के साथ ही भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में अपने स्वर्णिम इतिहास में सफलता का एक और अध्याय जोड़ दिया।
    • उत्तर भारत में ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहाड़ों पर हिमपात होने के कारण तापमान जमाव बिंदू से नीचे बना हुआ है। वहीं दिल्ली और आसपास के मैदानी क्षेत्रों में आकाश साफ होने के बावजूद धूप नहीं निकल पा रही है। त्तर प्रदेश में रविवार और सोमवार को लखनऊ समेत 55 जिलों में घना कोहरा छाये रहने का अनुमान लगाया है।
    • बांग्लादेश में आम चुनाव आज होगा। इसमें प्रधानमंत्री शेख हसीना की सत्तारूढ़ अवामी लीग का लगातार चौथी बार जीतना लगभग तय है, क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने चुनाव का बहिष्कार किया है। देशभर में लगभग 8,00,000 पुलिस, अर्धसैनिक बल और पुलिस सहायक रविवार को मतदान केंद्रों की सुरक्षा करेंगे।
    • स्वास्थ्य मंत्रालय ने दवाओं के उत्पादन से जुड़ी नई गाइडलाइन जारी की है। इसमें कहा गया है कि अब देश की फार्मास्यूटिकल कंपनियों को दवा बनाने में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मानक का पालन करना होगा। दवा निर्माताओं को अपने उत्पादों की गुणवत्ता की जिम्मेदारी लेनी होगी। यह सुनिश्चित करना होगा कि जो दवा बनाई गई है, उससे मरीजों को किसी तरह का जोखिम न हो।
    • प्राथमिक कृषि ऋण समितियां (पैक्स) जन औषधि केंद्रों के रूप में काम करने के लिए तैयार हैं। सहकारिता मंत्री अमित शाह सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पैक्स मेगा कॉन्क्लेव की अध्यक्षता करेंगे। कॉन्क्लेव का आयोजन सहकारिता मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के सहयोग से किया जा रहा है।

    इन राशि वालों को व्यापार में मिलेगा फायेदा

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राशिफल के अनुसार, आज यानी 07 जनवरी 2024, रविवार का दिन का सभी राशियों के लिए मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा। जहां आज कुछ राशियों के जातकों के लिए आज का दिन कुछ उतार-चढ़ाव वाला रहेगा, तो वहीं, कुछ जातक धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं। आइए पढ़ते हैं आज का राशिफल और जानते हैं कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए आज का दिन।

    यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 07 January 2024: व्यापार में मिलेगा फायेदा, बनेगा रुका हुआ काम, पढ़िए दैनिक राशिफल

    उत्तर भारत में ठंड से राहत के आसार नहीं

    उत्तर भारत में मौसम ठंडा बना हुआ है। पहाड़ों पर हिमपात होने के कारण तापमान जमाव बिंदू से नीचे बना हुआ है। वहीं, दिल्ली और आसपास के मैदानी क्षेत्रों में आकाश साफ होने के बावजूद धूप नहीं निकल पा रही है। पिछले कई दिनों से यह स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार जमीन से 100 से 150 मीटर की ऊंचाई पर कोहरा होने से सूरज की किरण ठीक से धरती तक नहीं पहुंच पा रही है। इस वजह से कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है।

    यह भी पढ़ें: Weather Updates: उत्तर भारत में ठंड से राहत के आसार नहीं, दिल्ली में कड़ाके की सर्दी बरकरार; हिमाचल में यलो अलर्ट जारी

    आज लोकसभा चुनाव की रणनीति को धार देगी भाजपा

    लोकसभा की पांच सीटों वाले उत्तराखंड में इस बार हैट्रिक बनाने के उद्देश्य से मैदान में उतर चुकी भाजपा अपनी तैयारियों में कोई कोर-कसर नहीं छोडऩा चाहती। पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भी यहां की तैयारियों पर नजर बनाए हुए है। इसी क्रम में भाजपा की प्रांतीय कोर कमेटी की आज यहां होने वाली बैठक में चुनावी रणनीति को धार देने के लिए मंथन किया जाएगा। बैठक में सीएम मौजूद रहेंगे।

    यह भी पढ़ें: Loksabha Election: आज लोकसभा चुनाव की रणनीति को धार देगी भाजपा, उत्तराखंड में जुटेंगे सीएम धामी के साथ बीजेपी के बड़े नेता

    बांग्लादेश में आम चुनाव आज

    बांग्लादेश में आम चुनाव आज होना वाला है। इसमें प्रधानमंत्री शेख हसीना की सत्तारूढ़ अवामी लीग का लगातार चौथी बार जीतना लगभग तय है, क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने चुनाव का बहिष्कार किया है। देशभर में लगभग 8,00,000 पुलिस, अर्धसैनिक बल और पुलिस सहायक रविवार को मतदान केंद्रों की सुरक्षा करेंगे।

    इजरायल-हिजबुल्ला में तेज हुई लड़ाई

    गाजा में जारी युद्ध के बीच लेबनान सीमा पर इजरायली सेना और हिजबुल्ला के बीच लड़ाई तेज हो गई है। इजरायल ने कहा है कि हिजबुल्ला ने शनिवार को लेबनान से इजरायली क्षेत्र में 40 राकेट हमले किए। वहीं दक्षिणी गाजा के शहर खान यूनिस में भीषण लड़ाई जारी है। यहां पर अल-अमल अस्पताल के पास इजरायली सेना टैंकों से गोलाबारी और ड्रोन से हमले कर रही है।

    यह भी पढ़ें:  Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध में संघर्ष विराम की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी, अमेरिका के सिएटल में सड़क पर लगा लंबा जाम

    आज गुजरात दौरे पर रहेंगे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान

    वन कर्मचारियों से मारपीट एवं फायरिंग के मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा से मिलने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान गुजरात आएंगे। दोनों मुख्‍यमंत्री रविवार को गुजरात के वडोदरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे दोपहर एक बजे नैत्रंग में एक जनसभा को संबोधित करेंगे तथा आठ जनवरी को सुबह राजपीपला जिला जेल में विधायक वसावा से मुलाकात करेंगे।

    यह भी पढ़ें: आज गुजरात दौरे पर रहेंगे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान, जेल में बंद आप विधायक से करेंगे मुलाकात

    हेलो ऑरबिट में आदित्या एल-1 

    भारत ने नए साल के पहले सप्ताह में ही सूर्य मिशन के तहत आदित्य को एल1 (लैग्रेंज प्वाइंट) के पास की अंडाकार कक्षा (हालो आर्बिट) में स्थापित कर दिया। इस उपलब्धि के साथ ही भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में अपने स्वर्णिम इतिहास में सफलता का एक और अध्याय जोड़ दिया।

    यह भी पढ़ें: चंद्र विजय के बाद भारत का सूर्य नमस्कार; हालो आर्बिट में स्थापित हुआ 'आदित्य', सूर्य के अनुसुलझे रहस्यों का लगाएगा पता

    comedy show banner
    comedy show banner