Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Loksabha Election: आज लोकसभा चुनाव की रणनीति को धार देगी भाजपा, उत्तराखंड में जुटेंगे सीएम धामी के साथ बीजेपी के बड़े नेता

    By Jagran NewsEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 07 Jan 2024 05:00 AM (IST)

    लोकसभा की पांच सीटों वाले उत्तराखंड में इस बार हैट्रिक बनाने के उद्देश्य से मैदान में उतर चुकी भाजपा अपनी तैयारियों में कोई कोर-कसर नहीं छोडऩा चाहती। पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भी यहां की तैयारियों पर नजर बनाए हुए है। इसी क्रम में भाजपा की प्रांतीय कोर कमेटी की आज यहां होने वाली बैठक में चुनावी रणनीति को धार देने के लिए मंथन किया जाएगा। बैठक में सीएम मौजूद रहेंगे।

    Hero Image
    आज लोकसभा चुनाव की रणनीति को धार देगी भाजपा

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। लोकसभा की पांच सीटों वाले उत्तराखंड में इस बार हैट्रिक बनाने के उद्देश्य से मैदान में उतर चुकी भाजपा अपनी तैयारियों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती। पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भी यहां की तैयारियों पर नजर बनाए हुए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम धामी भी रहे मौजूद

    इसी क्रम में भाजपा की प्रांतीय कोर कमेटी की रविवार को यहां होने वाली बैठक में चुनावी रणनीति को धार देने के लिए मंथन किया जाएगा। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी, राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तराखंड सह प्रभारी रेखा वर्मा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी बैठक में उपस्थित रहेंगे।

    भाजपा की प्रांतीय कोर कमेटी में वैसे तो 20 सदस्य हैं, लेकिन रविवार को लोकसभा चुनाव की योजना को लेकर होने वाली कोर कमेटी की बैठक में धामी मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के साथ ही कुछ अन्य नेताओं को आमंत्रित किया गया है।

    नेताओं के साथ किया जाएगा मंथन

    भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के अनुसार बैठक राजपुर रोड स्थित होटल मधुबन में होगी। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सभी सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी के प्रांतीय संगठन मंत्री, तीनों प्रांतीय महामंत्री समेत अन्य नेता शामिल रहेंगे।

    कोर कमेटी इस बात पर मंथन करेगी कि चुनावी रणनीति को कैसे धारदार बनाया जाए। पार्टी ने इस बार लोकसभा चुनाव में पिछले चुनाव के मुकाबले 10 प्रतिशत अधिक मत प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। इसकी प्राप्ति को भी रणनीति पर विमर्श होगा। इसके साथ ही जिन क्षेत्रों में पार्टी का प्रदर्शन आशानुरूप नहीं रहा है, वहां के लिए भी अलग से रणनीति समेत अन्य विषयों पर विमर्श किया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner