Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध में संघर्ष विराम की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी, अमेरिका के सिएटल में सड़क पर लगा लंबा जाम

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 07 Jan 2024 07:17 AM (IST)

    इजरायल-हमास युद्ध में संघर्ष विराम की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को अमेरिका के सिएटल में एक मुख्य सड़क पर यातायात को रोक दिया। प्रदर्शनकारी लगातार इजरायल हमास युद्ध को लेकर नारेबाजी कर रहे थे और प्रदर्शनकारियों ने स्वतंत्र फिलिस्तीन के नारे भी लगाए प्रदर्शनकारियों की वजह से सिएटल के परिवहन विभाग ने ड्राइवरों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने के लिए कहा है

    Hero Image
    इजराइल-हमास युद्ध में संघर्ष विराम की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी

    एपी, सिएटल। इजराइल-हमास युद्ध में संघर्ष विराम की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को अमेरिका के सिएटल में एक मुख्य सड़क पर यातायात को रोक दिया। प्रदर्शनकारी लगातार इजरायल हमास युद्ध को लेकर नारेबाजी कर रहे थे और प्रदर्शनकारियों ने स्वतंत्र फिलिस्तीन के नारे भी लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिएटल के परिवहन विभाग ने जारी की एडवाइजरी

    प्रदर्शनकारियों की वजह से सिएटल के परिवहन विभाग ने ड्राइवरों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने के लिए कहा है, क्योंकि विरोध की वजह से सड़क पर करीब नौ किमी से ज्यादा दूरी तक जाम लग गया था।

    बता दें कि सात अक्टूबर को गाजा पट्टी से दक्षिणी इजराइल में हमास के हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और लगभग 250 अन्य को बंधक बना लिया गया। यह इजराइल के इतिहास में सबसे भयानक हमला था। इसके बाद इजरायल ने भी पलटवार किया।

    22 हजार से ज्यादा मारे गए फलस्तीनी

    इजरायली हमलों में अभी तक 22,722 लोग मारे गए हैं और 58,166 लोग घायल हो चुके हैं। बीते 24 घंटों में इजरायली हमलों में गाजा में 122 लोगों की मौत हुई है। इसमें हमास आतंकी भी शामिल हैं। वेस्ट बैंक में इजरायली बलों की फाय¨रग में 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई है और चार लोग घायल हुए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner