Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-बिहार और राजस्थान में लू का अलर्ट, एमपी-यूपी समेत कई राज्यों में बारिश; पढ़ें देशभर का हाल

    दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर तपती गर्मी पड़नी शुरू हो चुकी है। आज भी मौसम गर्म रहने वाला है। बिहार-यूपी में फिलहाल पारा चढ़ा हुआ है राजस्थान में लू से कुछ राहत मिलेगी और देश के पहाड़ी इलाकों में प्री मानसून का असर दिखने की संभावना है। कुछ राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। अब आपको देश के अन्य राज्यों का हाल बताते हैं।

    By Digital Desk Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Tue, 13 May 2025 08:38 AM (IST)
    Hero Image
    देश भर में मौसम का बदला-बदला मिजाज (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश भर में मौसम का मिजाज बदल रहा है। पिछले दिनों कई राज्यों में बारिश से लोगों की राहत मिली तो वहीं देश के कुछ राज्यों में भीषण गर्मी का दौर जारी रहा। अब मौसम विभाग ने मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के अधिकतर हिस्सों में मौसम की तस्वीर बदलती हुई नजर आ रही है। बिहार-यूपी में फिलहाल पारा चढ़ा हुआ है, राजस्थान में लू से कुछ राहत मिलेगी और देश के पहाड़ी इलाकों में प्री मानसून का असर दिखने की संभावना है।

    दिल्ली में कब होगी बारिश?

    दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर तपती गर्मी पड़नी शुरू हो चुकी है। आज भी मौसम गर्म रहने वाला है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिल्ली में अधिकतम 39 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। दिन के समय तेज सतही हवाएं चल सकती हैं। वहीं दिल्ली में 25 मई तक बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।

    बिहार की इन जगहों पर लू का अनुमान

    बताया जा रहा है देश के कई इलाकों में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो गया है। उत्तर पश्चिम, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान के ऊपर दो अलग-अलग चक्रवाती की स्थिति बनी हुई है। झारखंड और असम में भी मौसम से जुड़ी कुछ ऐसी स्थिति बनी हुई हैं।

    बिहार में गर्मी बढ़ गई है। मौसम विभाग की ओर से पटना और गोपालगंज समेत कुछ जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है।

    यह भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार में अगले 4 दिन लीजिए मौसम का मजा, इन इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट

    पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में बारिश

    इनके प्रभाव से आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पूर्वी राजस्थान में, 16-17 मई को हिमाचल प्रदेश और 14 मई को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और गरज और बिजली के साथ छिटपुट से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।

    यूपी में बारिश का अलर्ट

    यूपी के मौसम की अगर बात करें तो यूपी में आज हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। तो यूपी के लगभग 30 जिलों में अगले तीन दिन में आज लू का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही मपी के कुछ राज्यों में भी बारिश की संभावना जताई गई है।

    यह भी पढ़ें: UP Weather Today: लखनऊ में तेज धूप ने बढ़ाई तपिश, IMD ने जारी की लू की चेतावनी; पढ़िए मौसम का ताजा अपडेट

    पूर्वोत्तर भारत में बहुत भारी बारिश होने की संभावना

    असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में 16 मई तक, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 15 मई तक गरज, बिजली और तेज हवाएं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 13 मई को मेघालय में बारिश की मात्रा ज्यादा रहने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें: 

    यहां जानें अपने शहर के मौसम का हाल