Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया राष्ट्रीय फार्मेसी आयोग विधेयक का मसौदा, दिया यह बड़ा प्रस्ताव

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Mon, 20 Nov 2023 06:10 PM (IST)

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय फार्मेसी आयोग विधेयक 2023 का मसौदा जारी किया है जिसमें 1948 के फार्मेसी अधिनियम को निरस्त करने और भारतीय फार्मेसी परिषद के स्थान पर एक राष्ट्रीय आयोग बनाने का प्रावधान है। मंत्रालय ने जनता से टिप्पणियां मांगने के लिए 14 नवंबर को मसौदा विधेयक अपनी वेबसाइट पर डाला। प्रस्तावित विधेयक का उद्देश्य एक फार्मेसी शिक्षा प्रणाली प्रदान करना है।

    Hero Image
    स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय फार्मेसी आयोग विधेयक का मसौदा जारी किया (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मसौदा राष्ट्रीय फार्मेसी आयोग विधेयक, 2023 जारी कर दिया है। इसमें 1948 के फार्मेसी अधिनियम को निरस्त करने और भारतीय फार्मेसी परिषद की जगह एक राष्ट्रीय आयोग बनाने का प्रविधान प्रस्तावित है। मंत्रालय ने विधेयक के मसौदे को 14 नवंबर को अपनी वेबसाइट पर डाला है और इस पर जनता की राय मांगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रस्तावित विधेयक में क्या है?

    प्रस्तावित विधेयक का उद्देश्य एक फार्मेसी शिक्षण प्रणाली बनाना है, जो गुणवत्तापूर्ण और किफायती फार्मेसी या फार्मास्युटिक शिक्षा तक पहुंच को सुगम बनाए। इसके साथ विधेयक का उद्देश्य देश के सभी हिस्सों में पर्याप्त और उच्च गुणवत्ता वाले फार्मेसी पेशेवरों की उपलब्धता सुनिश्चित करना, समान और सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देना और फार्मेसी पेशेवरों की सेवाएं सभी नागरिकों के लिए सुगम बनाना है।

    यह भी पढ़ें: '11 लाख बच्चों को खसरे का टीका न लगने की रिपोर्ट फर्जी', स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- रिपोर्ट्स तथ्य पर आधारित नहीं हैं

    फार्मेसी पेशेवरों का रखा जाएगा विवरण

    मसौदा विधेयक में फार्मेसी संस्थानों के समय-समय पर और पारदर्शी मूल्यांकन का प्रस्ताव है। विधेयक के मसौदे के अनुसार, फार्मेसी आचार और पंजीकरण बोर्ड के पास एक राष्ट्रीय फार्मेसी पंजी होगी, जिसमें पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए फार्मेसी पेशेवरों का विवरण रखा जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Singapore में कोविड वैक्सीन से नहीं हुई थी भारतीय मूल के छात्र की मौत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया बयान