Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दादा और पार्टी की इज्जत के लिए भारत लौट आओ', चाचा कुमारस्वामी की भतीजे प्रज्वल रेवन्ना से अपील

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 21 May 2024 08:02 AM (IST)

    कर्नाटक (Prajwal Revanna) के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को अपने भतीजे प्रज्वल रेवन्ना से देश लौटने और जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करने की अपील की। ​​प्रज्वल रेवन्ना का यौन उत्पीड़न मामले में नाम आने के बाद से भारत से बाहर हैं। एक अदालत ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है जबकि इंटरपोल ने भी उसके ठिकानों की जानकारी के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है।

    Hero Image
    चाचा कुमारस्वामी का भतीजे प्रज्वल रेवन्ना से अपील (Image: ANI)

    आइएनएस, बेंगलुरु। Prajwal Revanna Scandal: कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से जेडीएस सांसद और पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना अभी तक भारत नहीं लौटे है। कर्नाटक यौन उत्पीड़न मामले में  कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को अपने भतीजे प्रज्वल रेवन्ना से देश लौटने और जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करने की अपील की। ​​प्रज्वल रेवन्ना यौन उत्पीड़न मामले में नाम आने के बाद से भारत से बाहर हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुमारस्वामी ने भतीजे रेवन्ना से देश वापस लौटने की अपील की। उन्होंने कहा, 'मैं मीडिया के माध्यम से प्रज्वल रेवन्ना से अनुरोध करता हूं कि वह जिस भी देश में हों, वहां से वापस आ जाएं। कोई डर नहीं होना चाहिए। इस देश का कानून प्रभावी है। यह लुका-छिपी का खेल कब तक खेला जा सकता है?'

    चाचा की भतीजे से अपील

    कुमारस्वामी ने दोहराया कि अगर प्रज्वल रेवन्ना को उनके दादा के प्रति जरा भी सम्मान है तो उन्हें भारत वापस आकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि 'मैं आपसे हाथ जोड़कर अपील करता हूं। आपको 24 से 48 घंटे के अंदर सरेंडर कर देना चाहिए। लाखों पार्टी कार्यकर्ताओं ने हमें वोट दिया है। आप कब तक विदेश में रहना चाहते हैं? कृपया भारत वापस आएं और अधिकारियों के सामने पेश हों। कोई निष्कर्ष निकलना चाहिए। छिपने की कोई जरूरत नहीं है।'

    भारत वापस आ जाओ रेवन्ना

    कुमारस्वामी ने कहा, 'मैं अपने पिता के माध्यम से यह संदेश देना चाहता था। उन्होंने (एचडी देवेगौड़ा) प्रज्वल रेवन्ना को राजनीति में आगे बढ़ने के लिए अपना पूरा समर्थन दिया। अगर प्रज्वल रेवन्ना अपने दादा और पार्टी कार्यकर्ताओं को कोई सम्मान दिलाना चाहते हैं, तो उन्हें भारत वापस आ जाना चाहिए।'

    पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, 'मैं इस कांड के पीड़ितों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगता हूं। मैं उनका दर्द समझ सकता हूं। उन्हें इस स्थिति में किसने धकेला? ऐसे कई मामले हुए हैं, हालांकि उनकी गंभीरता कम हो सकती है। यह एक घिनौना मामला है और यह सोचकर हम सभी का सिर शर्म से झुक जाता है।'

    कांग्रेस की मांग- वापस आओ रेवन्ना

    बता दें कि कांग्रेस सरकार प्रज्वल रेवन्ना को भारत वापस लाने की मांग कर रही है। इस पर कुमारस्वामी ने कहा कि 'मैंने कई बार कहा है कि वह लंबे समय से मेरे संपर्क में नहीं है। इस त्रासदी के लिए एक व्यक्ति जिम्मेदार है। दूसरे व्यक्ति ने इस घोटाले को दुनिया के सामने ला दिया और पीड़ितों के परिवारों को बर्बाद कर दिया।'

    कांग्रेस मेरे परिवार को निशाना बना रहा है

    सत्तारूढ़ पार्टी पर पलटवार करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि 'कांग्रेस मेरे परिवार को निशाना बनाने के लिए सैकड़ों प्रयास करे। मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुझे लड़ने की ताकत दी है। सवाल यह है कि यह कैसे शुरू हुआ? यह मतदान से एक दिन पहले कैसे शुरू हुआ। अगर हमें घोटाले के बारे में पता होता, तो हम ऐसा नहीं होने देते। अगर मुझे घोटाले के बारे में पहले पता होता, तो मैं प्रज्वल रेवन्ना को देश छोड़कर नहीं जाने देता।'

    बता दें कि कर्नाटक सरकार ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया है। एक अदालत ने 33 वर्षीय प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है, जबकि इंटरपोल ने भी उसके ठिकाने के बारे में जानकारी मांगने के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है।

    यह भी पढ़ें: उत्तर भारत के कई शहर और जिले भीषण लू की चपेट में, ज्यादातर राज्यों में पारा पहुंचा 45 पार; जानिए ताजा अपडेट

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: संबित पात्रा ने अपने बयान पर मांफी मांगी, भगवान जगन्नाथ को बताया था पीएम मोदी का भक्त