'जिसने गलती की उसे भुगतनी होगी सजा', पूर्व PM के पोते प्रज्वल के यौन उत्पीड़न मामले में कुमारस्वामी का बयान
जनता दल ( सेक्युलर ) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा सहित परिवार के अन्य सदस्यों का नाम विवाद में घसीटे जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि अगर विशेष जांच दल की जांच में आरोप साबित हो गए तो पार्टी निर्मम कार्रवाई करेगी।
पीटीआई, शिवमोगा। जनता दल (सेक्युलर) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब जद (एस) प्रमुख एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को उनके खिलाफ बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर विशेष जांच दल की जांच में आरोप साबित हो गए तो पार्टी 'निर्मम कार्रवाई' करेगी। बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना हासन से भाजपा-जद(एस) गठबंधन के उम्मीदवार हैं, जहां शुक्रवार को मतदान हुआ।
बचाव करने का कोई सवाल नहीं
पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा सहित परिवार के अन्य सदस्यों का नाम विवाद में घसीटे जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।
उन्होंने कहा 'एसआईटी का गठन किया गया है, अगर जांच में (अपराध) साबित होता है, तो जो भी इसमें शामिल होगा उसे सजा भुगतनी होगी, जिसने भी गलत किया है उसे देश के कानून के मुताबिक झुकना ही होगा। कुमारस्वामी ने कहा, हम पार्टी की ओर से भी निर्मम कार्रवाई करेंगे, उनका बचाव करने का कोई सवाल ही नहीं है।'
परिवार का नाम क्यों घसीटना, कांग्रेस से पूछे तीखे सवाल
कुमारस्वामी ने आगे कहा 'मैं कांग्रेस नेताओं से पूछना चाहता हूं कि इसमें परिवार को क्यों लाया जाए? व्यक्ति के बारे में चर्चा करें। यहां एक व्यक्ति और उसके कार्यों का सवाल है, परिवार का नहीं। परिवार का नाम, देवेगौड़ा का नाम या कुमारस्वामी का नाम क्यों लाया जाए? मैंने खुद कहा है कि जिसने भी गलती की है उसे सजा भुगतनी होगी।'पूर्व पीएम के पोते पर बड़ा आरोप
जानकारी के लिए बता दें कि 33 वर्षीय प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एचडी रेवन्ना के बेटे हैं। हाल के दिनों में हासन में प्रज्वल रेवन्ना द्वारा कथित तौर पर सैकड़ों महिलाओं का यौन शोषण करने वाले कई वीडियो क्लिप प्रसारित होने लगे थे। सांसद द्वारा सैकड़ों महिलाओं के कथित यौन शोषण की जांच के लिए सरकार ने एसआईटी का गठन किया है।
गलत तो गलत है..
कुमारस्वामी ने कहा कि किसी का बचाव करने का कोई सवाल ही नहीं है। गलत तो गलत है, भले ही यह अपराध किसी ने भी किया हो। उन्होंने आगे कहा कि एफआईआर दर्ज की गई है, जांच रिपोर्ट आनी है। एसआईटी जांच रिपोर्ट आने दीजिए, हमें कोई आपत्ति नहीं है। किसी को प्रभावित करने का सवाल ही नहीं है। तथ्य सामने आने दीजिए। इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए' यह मेरा और मेरी पार्टी का रुख है।'बता दें कि एसआईटी जांच की घोषणा करने वाले मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, पुलिस के पास जानकारी है कि प्रज्वल देश छोड़ चुका है।यह भी पढ़ें: Chennai Crime: सरेआम फ्लाईओवर से नीचे फेंकने की कोशिश कर रहा था पति, Video Viral होने के बाद FIR दर्ज
यह भी पढ़ें: ममता सरकार को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षक भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच पर लगाई रोक