Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Chennai: पत्नी को सरेआम फ्लाईओवर से नीचे फेंकने की कोशिश कर रहा था पति, Video Viral होने के बाद FIR दर्ज

    Updated: Mon, 29 Apr 2024 05:45 PM (IST)

    पिछले कई दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अपनी पत्नी को फ्लाईओवर पर सरेआम पीट रहा है। यह वीडियो तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई का बताया जा रहा है। पत्नी को पीटते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी के साथ मारपीट करने वाले पति का नाम रोशन है।

    Hero Image
    एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार। (फोटो, एक्स)

    डिजिटल डेस्क, चेन्नई। पिछले कई दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी पत्नी को फ्लाईओवर पर सरेआम पीट रहा है। यह वीडियो तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई का बताया जा रहा है। पत्नी को पीटते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी के साथ मारपीट करने वाले पति का नाम रोशन है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रोशन चेन्नई के कोयम्बेडु फ्लाईओवर पर अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा है। इस वीडियो को फ्लाईओवर पर मौजूद एक राहगीर ने शूट कर लिया।

    एफआईआर दर्ज होने के बाद पति गिरफ्तार

    वहीं, ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने एक्स पर एक ट्वीट में बताया है कि आरोपी पति रोशन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

    डॉ कार्तिक कुप्पन ने शेयर किया मारपीट का वीडियो

    दरअसल, एक्स यूजर डॉ कार्तिक कुप्पन ने इस मारपीट के वीडियो को ट्वीट किया है। कार्तिक कुप्पन एआईएडीएमके पार्टी के सदस्य हैं। पुलिस ने डॉ कार्तिक के ट्वीट का जवाब देते हुए एफआईआर की जानकारी दी है।

    फ्लाईओवर से नीचे फेंकने की कोशिश में था पति

    वायरल वीडियो में आरोपी अपनी पत्नी को खींचता हुआ दिख रहा है। पत्नी फ्लाईओवर पर सड़क के किनारे बैठी हुई है, पति महिला को पुल से नीचे फेंकने की कोशिश कर रहा है।

    ये भी पढ़ें: ममता सरकार को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षक भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच पर लगाई रोक