Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बेंगलुरु से बेहतर तो गुरुग्राम ही है', ट्रैफिक जाम के वायरल वीडियो के बाद क्यों छिड़ी बहस?

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 03:56 PM (IST)

    Gurugram Traffic Viral Video गुरुग्राम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सेक्टर 24 में 4 लेन की सड़कों पर भयंकर ट्रैफिक जाम दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के बाद गुरुग्राम की तुलना बेंगलुरु और मुंबई से हो रही है। भारी बारिश के कारण गुरुग्राम में जलभराव और सड़क धंसने की घटनाएं भी हुई हैं।

    Hero Image
    गुरुग्राम का ट्रैफिक देख यूजर्स को आई बेंगलुरु की याद। फोटो- सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 4 लेन की सड़क और कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार...आमतौर पर यह नजारा भारत की सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बेंगलुरु में देखने को मिलता है। बारिश के दिनों में मुंबई के ट्रैफिक का भी कोई जवाब नहीं है। हालांकि, अब सोशल मीडिया पर गुरुग्राम का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो को देखने के बाद गुरुग्राम की तुलना बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद जैसे शहरों से होने लगी है। वीडियो के बैकग्राउंड में आतिफ असलम का गाना 'अब तो आदत सी है' सुनाई दे रहा है।

    यह भी पढ़ें- भारी बारिश से मायानगरी में 'हाहाकार', IMD के ऑरेंज अलर्ट के बीच एअरलाइंस ने भी जारी की एडवाइजरी

    गुरुग्राम सेक्टर 24 का वीडियो

    सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला यह वीडियो गुरुग्राम के सेक्टर 24 का है। इस वीडियो में 4-4 लेन की सड़कों पर भयंकर ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है। दूर-दूर तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी है, जो कछुए से भी धीमी गति पर रेंगती दिखाई दे रही हैं।

    इंटरनेट पर वीडियो वायरल

    सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा दिल्ली एनसीआर वालों को अब ऐसे जीने की आदत हो गई है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- "अब फर्क नहीं पड़ता।" इस वीडियो पर कई सोशल मीडिया यूजर्स भी रिएक्शन देते दिखाई दे रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ankit Tiwari (@nomadic_ankit_)

    यूजर्स ने दिए रिएक्शन

    वीडियो में कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, "कोई बेंगलुरु का नाम ले रहा है क्या?" दूसरे यूजर ने लिखा, "गुरुग्राम बेंगलुरु को कड़ी टक्कर दे रहा है।" तीसरे यूजर ने कमेंट किया, "भारत में कोई प्लानिंग नहीं है, यही उम्मीद थी।" इस हालात के लिए कई लोग सरकार को भी खरी-खोटी सुना रहे हैं।

    गुरुग्राम में बारिश से बिगड़े हालात

    बता दें कि पिछले हफ्ते गुरुग्राम में भारी बारिश देखने को मिली थी। बीते बुधवार को गुरुग्राम के कई हिस्सों में पानी भर गया था। इस दौरान एक जगह पर सड़क भी धंस गई, जिसमें ट्रक गिर पड़ा। हालांकि, ड्राइवर की जान जैसे-तैसे बच गई। इस घटना के बाद गुरुग्राम की पूरे देश में किरकिरी हो रही है।

    दिल्ली NCR में बारिश ने बढ़ाई मुश्किल

    मौसम विभाग के अनुसार 9 जुलाई को गुरुग्राम में महज 12 घंटों में 133 एमएम की बरसात हुई थी। वहीं पिछले हफ्ते भारी बारिश के कारण दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में भयंकर ट्रैफिक जाम लग गया था। बसई, गोल्फ कोर्स एक्टेंशन, राजीव चौक, शीतला माता रोड, सदर बाजार, बस अड्डा रोड समेत कई रिहायशी इलाकों में जल भराव की समस्या भी देखने को मिली थी।

    यह भी पढ़ें- मुंबई में बड़ा हादसा टला, लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया एअर इंडिया का विमान; तीनों टायर फटे