'बेंगलुरु से बेहतर तो गुरुग्राम ही है', ट्रैफिक जाम के वायरल वीडियो के बाद क्यों छिड़ी बहस?
Gurugram Traffic Viral Video गुरुग्राम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सेक्टर 24 में 4 लेन की सड़कों पर भयंकर ट्रैफिक जाम दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के बाद गुरुग्राम की तुलना बेंगलुरु और मुंबई से हो रही है। भारी बारिश के कारण गुरुग्राम में जलभराव और सड़क धंसने की घटनाएं भी हुई हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 4 लेन की सड़क और कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार...आमतौर पर यह नजारा भारत की सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बेंगलुरु में देखने को मिलता है। बारिश के दिनों में मुंबई के ट्रैफिक का भी कोई जवाब नहीं है। हालांकि, अब सोशल मीडिया पर गुरुग्राम का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है।
इस वीडियो को देखने के बाद गुरुग्राम की तुलना बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद जैसे शहरों से होने लगी है। वीडियो के बैकग्राउंड में आतिफ असलम का गाना 'अब तो आदत सी है' सुनाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें- भारी बारिश से मायानगरी में 'हाहाकार', IMD के ऑरेंज अलर्ट के बीच एअरलाइंस ने भी जारी की एडवाइजरी
गुरुग्राम सेक्टर 24 का वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला यह वीडियो गुरुग्राम के सेक्टर 24 का है। इस वीडियो में 4-4 लेन की सड़कों पर भयंकर ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है। दूर-दूर तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी है, जो कछुए से भी धीमी गति पर रेंगती दिखाई दे रही हैं।
इंटरनेट पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा दिल्ली एनसीआर वालों को अब ऐसे जीने की आदत हो गई है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- "अब फर्क नहीं पड़ता।" इस वीडियो पर कई सोशल मीडिया यूजर्स भी रिएक्शन देते दिखाई दे रहे हैं।
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
वीडियो में कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, "कोई बेंगलुरु का नाम ले रहा है क्या?" दूसरे यूजर ने लिखा, "गुरुग्राम बेंगलुरु को कड़ी टक्कर दे रहा है।" तीसरे यूजर ने कमेंट किया, "भारत में कोई प्लानिंग नहीं है, यही उम्मीद थी।" इस हालात के लिए कई लोग सरकार को भी खरी-खोटी सुना रहे हैं।
गुरुग्राम में बारिश से बिगड़े हालात
बता दें कि पिछले हफ्ते गुरुग्राम में भारी बारिश देखने को मिली थी। बीते बुधवार को गुरुग्राम के कई हिस्सों में पानी भर गया था। इस दौरान एक जगह पर सड़क भी धंस गई, जिसमें ट्रक गिर पड़ा। हालांकि, ड्राइवर की जान जैसे-तैसे बच गई। इस घटना के बाद गुरुग्राम की पूरे देश में किरकिरी हो रही है।
दिल्ली NCR में बारिश ने बढ़ाई मुश्किल
मौसम विभाग के अनुसार 9 जुलाई को गुरुग्राम में महज 12 घंटों में 133 एमएम की बरसात हुई थी। वहीं पिछले हफ्ते भारी बारिश के कारण दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में भयंकर ट्रैफिक जाम लग गया था। बसई, गोल्फ कोर्स एक्टेंशन, राजीव चौक, शीतला माता रोड, सदर बाजार, बस अड्डा रोड समेत कई रिहायशी इलाकों में जल भराव की समस्या भी देखने को मिली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।