Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarati New Year 2022: गुजरात में आज से नव वर्ष का आगाज, पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं

    By Mohd FaisalEdited By:
    Updated: Wed, 26 Oct 2022 10:55 AM (IST)

    गुजरात में विक्रम संवत 2079 की 26 अक्तूबर से शुरुआत हो गई। आज गुजराती लोग नव वर्ष मना रहे हैं। इस मौके पर पीएम मोदी गृह मंत्री अमित शाह व राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने गुजरात के लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।

    Hero Image
    पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी ने दी गुजराती नव वर्ष की शुभकामनाएं (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजराती नव वर्ष (Gujarati New Year 2022) के अवसर पर गुजरात के लोगों को बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने गुजराती में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि सभी गुजरातियों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं। आज से शुरू होने वाला नया साल आपके जीवन को रोशन करे और आपको प्रगति के पथ पर ले जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने दी गुजराती नव वर्ष की बधाई

    पीएम मोदी ने ट्वीट में आगे लिखा कि नए संकल्पों, नई प्रेरणाओं और नए लक्ष्यों के साथ नया साल मुबारक हो, इस आकांक्षा के साथ गुजरात हमेशा उपलब्धि की ऊंचाइयों को छुए।

    जीवन में खुशियां लेकर आए नव वर्ष- अमित शाह

    वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी गुजराती नव वर्ष के मौके पर गुजरात के लोगों को शुभकामनाएं दीं। गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि मेरे सभी भाइयों और बहनों को गुजराती नव वर्ष की शुभकामनाएं। यह नव वर्ष आप सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए।

    राहुल गांधी ने भी नव वर्ष की शुभकामनाएं

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने भी गुजराती नव वर्ष की बधाई दी। राहुल ने कहा कि गुजरात के मेरे सभी भाई-बहनों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। आने वाला साल आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि ले कर आए और गुजरात को प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ाए।

    कार्तिक माह में मनाया जाता है गुजराती नव वर्ष

    बता दें कि गुजराती नव वर्ष कार्तिक माह में मनाया जाता है। गुजराती नववर्ष का दिन गुजरात के लोगों के लिए साल का सबसे बड़ा दिन होता है। गुजराती विक्रम संवत कैलेंडर के अनुसार, गुजरात में नववर्ष की शुरुआत दिवाली के बाद होती है। गुजरात के लोग एक-दूसरे को 'साल मुबारक' और 'नूतन वर्ष अभिनंदन' कहकर नए साल की मुबारकबाद देते हैं। इसे बेस्तु वर्ष और वर्ष-प्रतिपदा या पाडवा भी कहा जाता है।

    World Record: PM नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में अयोध्या में बना विश्व रिकार्ड, एक साथ 15,76,000 दीप प्रज्ज्वलित

    Diwali 2022: दिवाली के मौके पर विश्व के कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं, सिडनी ओपेरा हाउस जगमगाया