Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    1 दिसंबर को आई खुशखबरी! GST से भर गया सरकार का खजाना, देखें कितना रहा कलेक्शन

    Updated: Sun, 01 Dec 2024 09:30 PM (IST)

    नवंबर के महीने में सरकार का जीएसटी कलेक्शन शानदार रहा है। आंकड़ों के अनुसार नवंबर महीने में देश में वस्तु व सेवा शुल्क के तौर पर कुल संग्रह 182269 करोड़ रुपये की रही है। केंद्र सरकार ने दो दिन पहले बताया है कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) में देश की आर्थिक विकास दर 5.4 फीसद रहने का अनुमान है।

    Hero Image
    GST से भर गया सरकार का खजाना, जानिए कितना रहा कलेक्शन (फोटो- जागरण)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। GST Collection: दूसरी तिमाही में इकोनमी की सुस्त रफ्तार के बाद सरकार की तरफ से नवंबर, 2024 में जीएसटी संग्रह के जो आंकड़े जारी किये गए हैं उसे ठीक माना जा रहा है। नवंबर महीने में देश में वस्तु व सेवा शुल्क के तौर पर कुल संग्रह 1,82,269 करोड़ रुपये की रही है। वैसे यह नवंबर, 2023 के मुकाबले 8.5 फीसद ज्यादा है लेकिन वृद्धि की यह रफ्तार अक्टूबर, 2024 में दर्ज 8.9 फीसद से कम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवंबर में जमकर जीएसटी कलेक्शन

    नवंबर में देश के कई क्षेत्रों में त्योहारों का मौसम होता है और त्योहारी मांग से ज्यादा आम तौर पर ज्यादा संग्रह होती है। केंद्र सरकार ने दो दिन पहले बताया है कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) में देश की आर्थिक विकास दर 5.4 फीसद रहने का अनुमान है। यह पिछले सात तिमाहियों की सबसे न्यूनतम विकास दर है। इसके बाद कई आर्थिक शोध एजेंसियों ने चालू वित्त वर्ष के लिए आर्थिक विकास दर अनुमान को 7.2 फीसद से घटा कर 6-6.5 फीसद रहने की बात कही है।

    वित्त मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

    वित्त मंत्रालय की तरफ से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक केंद्रीय जीएसटी 34,141 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी की राशि 43,047 करोड़ रुपये, इंटेग्रेटेड आइजीएसटी 91,828 करोड़ रुपये, अधिभार 13,252 करोड़ रुपये रही है। अगर अप्रैल से नवंबर, 2024 की बात करें तो जीएसटी संग्रह कुल राशि 14,56,711 करोड़ रुपये रही है जो 9.2 फीसद की वृद्धि है। वैसे सरकार के लिए यह थोड़ी चिंता की बात हो सकती है कि पिछले महीने में जीएसटी संग्रह अक्टूबर, 2024 में दर्ज 1.87 लाख करोड़ रुपये से कम है।

    वृद्धि दर तकरीबन 0.5 फीसद कम है। इस वित्त वर्ष की शुरुआती महीने में 2.10 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ था जो अभी तक का रिकार्ड है। लेकिन सितंबर, 2024 आते आते यह घट कर सिर्फ 1.73 लाख करोड़ रुपये (6.5 फीसद की वृद्धि) रह गया था। देखना होगा कि त्योहारी सीजन में 8.5-9 फीसद की जो रफ्तार बनी है उसे कायम रखा जा सकेगा या नहीं।

    यह भी पढ़ें: भारत समेत 9 देशों को ट्रंप की खुली चेतावनी, कहा- लगा देंगे 100% टैरिफ; बंद कर देंगे अमेरिकी बाजार