Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल सरकार पर फिर भड़के राज्यपाल, कहा- अध्यादेश में मुझे निशाना बनाया गया तो राष्ट्रपति को भेज दूंगा

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Sun, 13 Nov 2022 08:59 PM (IST)

    Kerala केरल सरकार ने राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति पद से राज्यपाल को हटाने का अध्यादेश शनिवार को ही राजभवन भेजा है। बता दें प्रदेश सरकार राज्यपाल के स्थान पर राज्य के विश्वविद्यालयों में प्रख्यात शिक्षाविदों को कुलाधिपतियों के तौर पर नियुक्त करना चाहती है।

    Hero Image
    आरोप है कि प्रदेश सरकार विश्वविद्यालयों को कम्युनिस्ट सेंटर बनाना चाहती है।

    नई दिल्ली, पीटीआई। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि प्रदेश की माकपा सरकार द्वारा राजभवन को भेजा गया अध्यादेश अगर उन्हें निशाना बनाने के इरादे से भेजा गया है तो वह उसे लंबित नहीं रखेंगे बल्कि राष्ट्रपति को संदर्भित कर देंगे। पत्रकारों से बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने अभी अध्यादेश देखा नहीं है और उसे देखने के बाद ही कोई फैसला लेंगे। राज्यपाल शनिवार शाम दिल्ली पहुंचे थे। मालूम हो कि केरल सरकार ने राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति पद से राज्यपाल को हटाने का अध्यादेश शनिवार को ही राजभवन भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा और कांग्रेस का विरोध जारी

    प्रदेश सरकार राज्यपाल के स्थान पर राज्य के विश्वविद्यालयों में प्रख्यात शिक्षाविदों को कुलाधिपतियों के तौर पर नियुक्त करना चाहती है। प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस दोनों इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि प्रदेश सरकार विश्वविद्यालयों को कम्युनिस्ट सेंटर बनाना चाहती है।

    Video: KERALA HUMAN SACRIFICE CASE: पति-पत्नी ने अंधविश्वास में दो महिलाओं की गला रेतकर की हत्या

    इस बीच, तिरुअनंतपुरम में राज्य के स्थानीय स्व-शासन एवं आबकारी मंत्री एमबी राजेश ने कहा कि अध्यादेश लाकर और उसे राज्यपाल को भेजने में राज्य सरकार ने संविधान के तहत अपनी शक्तियों का उपयोग किया है। उन्होंने कहा, 'यह कानूनी, संवैधानिक और नियमों के मुताबिक है। अब हम सिर्फ यही उम्मीद करते हैं कि हर कोई संविधान के मुताबिक काम करेगा।'

    Kerala: सीएम और राज्यपाल आमने-सामने, आरिफ खान बोले- मुझ पर हमला करने की कोशिश हुई

    केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले- 'दुनिया में शांति स्थापित करने से पहले खुद होना पड़ेगा मजबूत