केरल सरकार पर फिर भड़के राज्यपाल, कहा- अध्यादेश में मुझे निशाना बनाया गया तो राष्ट्रपति को भेज दूंगा
Kerala केरल सरकार ने राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति पद से राज्यपाल को हटाने का अध्यादेश शनिवार को ही राजभवन भेजा है। बता दें प्रदेश सरकार राज्यपाल के स्थान पर राज्य के विश्वविद्यालयों में प्रख्यात शिक्षाविदों को कुलाधिपतियों के तौर पर नियुक्त करना चाहती है।

नई दिल्ली, पीटीआई। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि प्रदेश की माकपा सरकार द्वारा राजभवन को भेजा गया अध्यादेश अगर उन्हें निशाना बनाने के इरादे से भेजा गया है तो वह उसे लंबित नहीं रखेंगे बल्कि राष्ट्रपति को संदर्भित कर देंगे। पत्रकारों से बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने अभी अध्यादेश देखा नहीं है और उसे देखने के बाद ही कोई फैसला लेंगे। राज्यपाल शनिवार शाम दिल्ली पहुंचे थे। मालूम हो कि केरल सरकार ने राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति पद से राज्यपाल को हटाने का अध्यादेश शनिवार को ही राजभवन भेजा है।
भाजपा और कांग्रेस का विरोध जारी
प्रदेश सरकार राज्यपाल के स्थान पर राज्य के विश्वविद्यालयों में प्रख्यात शिक्षाविदों को कुलाधिपतियों के तौर पर नियुक्त करना चाहती है। प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस दोनों इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि प्रदेश सरकार विश्वविद्यालयों को कम्युनिस्ट सेंटर बनाना चाहती है।
Video: KERALA HUMAN SACRIFICE CASE: पति-पत्नी ने अंधविश्वास में दो महिलाओं की गला रेतकर की हत्या
इस बीच, तिरुअनंतपुरम में राज्य के स्थानीय स्व-शासन एवं आबकारी मंत्री एमबी राजेश ने कहा कि अध्यादेश लाकर और उसे राज्यपाल को भेजने में राज्य सरकार ने संविधान के तहत अपनी शक्तियों का उपयोग किया है। उन्होंने कहा, 'यह कानूनी, संवैधानिक और नियमों के मुताबिक है। अब हम सिर्फ यही उम्मीद करते हैं कि हर कोई संविधान के मुताबिक काम करेगा।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।