Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala: सीएम और राज्यपाल आमने-सामने, आरिफ खान बोले- मुझ पर हमला करने की कोशिश हुई

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Sat, 17 Sep 2022 01:34 PM (IST)

    केरल में यूनिवर्सिटियों में नियुक्तियों को लेकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सीएम पिनाराई विजयन पर निशाना साधा है। राज्यपाल ने कहा कि मैं खुश हूं कि मुख्यमंत्री कम से कम परदे के पीछे से खेल नहीं खेल रहे हैं।

    Hero Image
    राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का सीएम पर निशाना (फाइल फोटो)

    कोच्चि, एजेंसी। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन फिर आमने-सामने आ गए हैं। इस बार मामला राज्य की यूनिवर्सिटियों में नियुक्तियों से जुड़ा है। आरिफ मोहम्मद ने विजयन के एक बयान पर प्रतिक्रिया दी है। राज्यपाल ने कहा, 'मैं खुश हूं कि मुख्यमंत्री कम से कम परदे के पीछे से खेल नहीं खेल रहे हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि राज्यपाल ने मुख्यमंत्री पर यूनिवर्सिटियों में नियुक्तियों में भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया है। राज्यपाल के इस बयान को लेकर सीएम ने उन पर पलटवार किया था। अब राज्यपाल ने सीएम को करारा जवाब दिया है। राज्यपाल ने सीएम के बयान को बेतुका कहा है। राज्यपाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं सीएम के बयान का स्वागत करता हूं। कम से कम वो परदे के पीछे से नहीं खेल रहे हैं।'

    राज्यपाल का आरोप- हमला करने की कोशिश हुई

    खान ने आरोप लगाया कि कुछ समय पहले कन्नूर विश्वविद्यालय में उन पर हमला करने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस को मामला दर्ज करने से रोक दिया गया था। पुलिस का क्या कर्तव्य है? पुलिस को केस दर्ज करने से किसने रोका है? गृह विभाग किसने पास है? आप राज्यपाल के कार्यालय को बदनाम करने और अपमानित करने की कोशिश कर रहे हैं। आपने मुझ पर दबाव बनाने और मुझे डराने की हर चाल चली है।'

    विश्वविद्यालय कानून संशोधन विधेयक को नहीं मिली मंजूरी

    बता दें कि इससे पहले सीएम ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता कर राज्यपाल पर निशाना साधा था। उन्होंने राज्यपाल से पद की गरिमा बनाए रखने की अपील की। खान के आरोपों पर सीएम ने पूछा था, 'राज्यपाल के पद का यही मतलब है?'

    सीएम, राज्यपाल के एक सवाल का जवाब दे रहे थे। दरअसल, राज्यपाल ने कहा था कि वह हाल ही में राज्य विधानसभा द्वारा पारित विश्वविद्यालय कानून संशोधन विधेयक की अनुमति नहीं देंगे। राज्यपाल ने कहा था कि ये अवैध को वैध बनाने की कोशिश है।

    comedy show banner
    comedy show banner