Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेलगावी स्टेशन के पास हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो डिब्बे; यातायात बाधित

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 11:16 AM (IST)

    बेलगावी रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे मार्ग पर रेल यातायात बाधित रहा। तुरंत हुबली से एक दुर्घटना राहत ट्रेन भेजी गई। ट्रेन महाराष्ट्र के मिराज की तरफ जा रही थी। उधर रेलवे पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। मरम्मत का काम जारी ताकि जल्द से जल्द यातायात को बहाल किया जा सके।

    Hero Image
    बेलगावी में पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो डिब्बे। ( फोटो- पीटीआई )

    पीटीआई, बेलगावी। कर्नाटक के बेलगावी रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन डिरेल हो गई। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार सुबह बेलगावी रेलवे स्टेशन में प्रवेश करते समय मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरने से हड़कंप मच गया। गनीमत की बात यह है कि किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने डिब्बों को पटरी पर चढ़ाने की कोशिश की। हादसे की वजह से इस रूट पर ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुबली से भेजी गई राहत ट्रेन

    रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा बेलगावी में कांग्रेस रोड पर मिलिट्री महादेव मंदिर के सामने स्थित ट्रैक पर हुआ। मालगाड़ी महाराष्ट्र के मिराज की ओर जा रही थी। दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) ने एक बयान में कहा गया है कि मरम्मत कार्य में तेजी लाने के लिए हुबली से दुर्घटना राहत ट्रेन को मौके पर भेजा गया है। वहीं हादसे से प्रभावित यात्रियों के लिए स्टेशनों पर आवश्यक व्यवस्था की गई है।

    रेलवे पुलिस ने शुरू की जांच

    एसडब्ल्यूआर महाप्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। रूट बहाली का काम जारी है। ट्रेन सेवाओं में किसी भी तरह के बदलाव की सूचना बाद में दी जाएगी। बेलगावी रेलवे पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और हादसे की जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें: कांग्रेस के पूर्व मंत्री के घर पर ED का छापा, कहा- राहुल गांधी सत्ता में आएंगे तो हम भी BJP के खिलाफ यही करेंगे

    यह भी पढ़ें: पति ने कहा- 'अब सपना से कोई मतलब नहीं', सीसीटीवी में दिखा होने वाली सास को भगा ले जाने वाला युवक

    comedy show banner
    comedy show banner