कांग्रेस के पूर्व मंत्री के घर पर ED का छापा, कहा- राहुल गांधी सत्ता में आएंगे तो हम भी BJP के खिलाफ यही करेंगे
अपने आवास पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की छापेमारी पर पूर्व कांग्रेसी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि ईडी ने बिना नोटिस के छापा मारा है। यह गलत है। यह भी कहा कि सरकारें बदलती रहती हैं। अगर राहुल गांधी सत्ता में आए तो हम भी भाजपा के लोगों के खिलाफ यही करेंगे। उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ कोई मामला नहीं है।

एजेंसी, जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राजस्थान में 2,850 करोड़ रुपये के पीएसीएल घोटाले में पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के निवास पर छापा मारा। इस मामले में ईडी कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास की भूमिका की जांच में जुटी है।
पीएसीएल ने देशभर में लगभग 5.85 करोड़ निवेशकों को ठगा था। सेबी ने साल 2014 में कंपनी के खिलाफ एक्शन लिया था। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो 2016 में 1.86 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति की वसूली और निवेशकों को पैसे लौटाने के उद्देश्य से एक समिति बनाई। अब इससे जुड़े मामले में ईडी ने एक्शन लिया है।
मुझे सरकारों का इलाज करना आता है
उधर, छापेमारी पर कांग्रेस नेता ने कहा कि ईडी यहां तलाशी और छापेमारी करने आई है। मैं उनके साथ सहयोग कर रहा हूं। ईडी अपना काम कर रही है और मैं अपना काम करूंगा। मेरा मानना है कि भाजपा को ईडी का इस्तेमाल करके राजनीति नहीं करना चाहिए। प्रताप सिंह खाचरियावास किसी से नहीं डरता है। मुझे इन सरकारों का इलाज करना आता है।
ईडी ने कोई नोटिस नहीं दिया
प्रताप सिंह ने आगे कहा कि भाजपा की सरकार कान खोलकर सुन ले। ईडी और इनकम टैक्स कुछ भी भेज दो। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। भ्रष्टाचार करने वालों को डरना चाहिए। मैं नहीं डरूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे ईडी की तरफ से कोई नोटिस नहीं दिया गया। ईडी ने सीधे यहां छापेमारी की। इसे मैं गलत मानता हूं। प्रताप सिंह ने यह भी कहा कि मेरे ऊपर कोई भी चिटफंड का मामला नहीं है। ये गलत बात है।
सरकारें बदलती रहती हैं
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सरकारें बदलती रहती हैं.. यह समय भी बदलेगा। कल्पना कीजिए कि जब राहुल गांधी सत्ता में आएंगे तो भाजपा का क्या होगा? आपने (भाजपा ने) ये कार्रवाई शुरू की है। हम भी भाजपा के लोगों के खिलाफ यही करेंगे। वे जितनी चाहें... उतनी तलाशी ले सकते हैं। हम डरते नहीं हैं। हम अधिकारियों के साथ सहयोग करेंगे।
यह भी पढ़ें: ED ने रॉबर्ट वाड्रा को फिर भेजा समन, लैंड डील मामले में पूछताछ के लिए बुलाया
यह भी पढ़ें: 'लड़की अपनी मर्जी से गई...', बॉम्बे हाईकोर्ट ने रेप के आरोपी को दी जमानत, जानें क्या है पूरा मामला
#WATCH | Jaipur: On ED raid at his residence, Congress leader Pratap Singh Khachariyawas says, "Today they have come here to conduct searches and raids; they can do it. I am going to cooperate with them. ED is doing its work, and I will do my work. I believe the BJP should not do… pic.twitter.com/tAbvZvWbBO
— ANI (@ANI) April 15, 2025
#BREAKING ED raided former Congress minister Pratap Singh Khachariyawas over alleged involvement in the ₹2,850 crore PACL scam in Rajasthan. Linked to ₹30 crore, his role is under investigation. PACL duped 5.85 crore investors nationwide. SEBI shut it in 2014, and the Supreme… pic.twitter.com/HJAOfgmQbl
— IANS (@ians_india) April 15, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।