Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के पूर्व मंत्री के घर पर ED का छापा, कहा- राहुल गांधी सत्ता में आएंगे तो हम भी BJP के खिलाफ यही करेंगे

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 10:52 AM (IST)

    अपने आवास पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की छापेमारी पर पूर्व कांग्रेसी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि ईडी ने बिना नोटिस के छापा मारा है। यह गलत है। यह भी कहा कि सरकारें बदलती रहती हैं। अगर राहुल गांधी सत्ता में आए तो हम भी भाजपा के लोगों के खिलाफ यही करेंगे। उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ कोई मामला नहीं है।

    Hero Image
    पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर पर ईडी का छापा। ( फोटो- एएनआई )

    एजेंसी, जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राजस्थान में 2,850 करोड़ रुपये के पीएसीएल घोटाले में पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के निवास पर छापा मारा। इस मामले में ईडी कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास की भूमिका की जांच में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएसीएल ने देशभर में लगभग 5.85 करोड़ निवेशकों को ठगा था। सेबी ने साल 2014 में कंपनी के खिलाफ एक्शन लिया था। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो 2016 में 1.86 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति की वसूली और निवेशकों को पैसे लौटाने के उद्देश्य से एक समिति बनाई। अब इससे जुड़े मामले में ईडी ने एक्शन लिया है।

    मुझे सरकारों का इलाज करना आता है

    उधर, छापेमारी पर कांग्रेस नेता ने कहा कि ईडी यहां तलाशी और छापेमारी करने आई है। मैं उनके साथ सहयोग कर रहा हूं। ईडी अपना काम कर रही है और मैं अपना काम करूंगा। मेरा मानना ​​है कि भाजपा को ईडी का इस्तेमाल करके राजनीति नहीं करना चाहिए। प्रताप सिंह खाचरियावास किसी से नहीं डरता है। मुझे इन सरकारों का इलाज करना आता है।

    ईडी ने कोई नोटिस नहीं दिया

    प्रताप सिंह ने आगे कहा कि भाजपा की सरकार कान खोलकर सुन ले। ईडी और इनकम टैक्स कुछ भी भेज दो। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। भ्रष्टाचार करने वालों को डरना चाहिए। मैं नहीं डरूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे ईडी की तरफ से कोई नोटिस नहीं दिया गया। ईडी ने सीधे यहां छापेमारी की। इसे मैं गलत मानता हूं। प्रताप सिंह ने यह भी कहा कि मेरे ऊपर कोई भी चिटफंड का मामला नहीं है। ये गलत बात है।

    सरकारें बदलती रहती हैं

    प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सरकारें बदलती रहती हैं.. यह समय भी बदलेगा। कल्पना कीजिए कि जब राहुल गांधी सत्ता में आएंगे तो भाजपा का क्या होगा? आपने (भाजपा ने) ये कार्रवाई शुरू की है। हम भी भाजपा के लोगों के खिलाफ यही करेंगे। वे जितनी चाहें... उतनी तलाशी ले सकते हैं। हम डरते नहीं हैं। हम अधिकारियों के साथ सहयोग करेंगे।

    यह भी पढ़ें: ED ने रॉबर्ट वाड्रा को फिर भेजा समन, लैंड डील मामले में पूछताछ के लिए बुलाया

    यह भी पढ़ें: 'लड़की अपनी मर्जी से गई...', बॉम्बे हाईकोर्ट ने रेप के आरोपी को दी जमानत, जानें क्या है पूरा मामला

    comedy show banner
    comedy show banner