Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्यू की रिपोर्ट: दुनिया में सबसे अधिक तेजी से बढ़ रही मुस्लिमों की आबादी, पढ़ें कितनी बढ़ी हिंदुओं की संख्या

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 09:12 AM (IST)

    प्यू रिसर्च सेंटर की स्टडी के अनुसार 2010-2020 के बीच दुनिया में मुस्लिम आबादी तेजी से बढ़ी है। यह 34.7 करोड़ की वृद्धि के साथ बढ़कर 194.6 करोड़ हो गई है जिससे मुस्लिम समुदाय की वैश्विक हिस्सेदारी 25.6% हो गई है। वहीं हिंदू आबादी में भी वृद्धि हुई है लेकिन वैश्विक हिस्सेदारी 15% पर स्थिर है। ईसाई समुदाय सबसे बड़ा धार्मिक समूह है पर उनकी हिस्सेदारी घटी है।

    Hero Image
    प्यू रीसर्च की वैश्विक धार्मिक जनसंख्या रिपोर्ट। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुस्लिमों की आबादी दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है। यह खुलासा प्यू रिसर्च सेंटर की स्टडी में हुआ है। इसके अनुसार 2010-2020 के बीच दुनिया में मुस्लिम आबादी 34.7 करोड़ की वृद्धि के साथ बढ़कर 194.6 करोड़ हो गई है। इसकी के साथ मुस्लिम समुदाय की वैश्विक हिस्सेदारी 25.6 प्रतिशत हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदुओं की आबादी में कितना इजाफा?

    हिंदुओं की बात करें तो पिछले 10 साल में हिंदू आबादी में इजाफा देखने को मिला है। हालांकि हिंदुओं की वैश्विक हिस्सेदारी 15 प्रतिशत की दर पर ही स्थिर बनी हुई है, यह न तो बढ़ी है और न ही घटी है। शोध में पाया गया है कि इस दर के हिसाब से 2010-2020 के बीच हिंदुओं की आबादी 12.6 करोड़ की वृद्धि के साथ बढ़कर 115.8 करोड़ हो गई है।

    यह भी पढ़ें- रॉकेट में खराबी के कारण टला Axiom-4 मिशन, शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष जाने के लिए करना होगा इंतजार

    ईसाई, दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समूह

    प्यू रिसर्च की शोध के अनुसार, ईसाई समुदाय दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समूह बन चुके है। पिछले 10 साल में इनकी आबादी 12.2 करोड़ की वृद्धि के साथ बढ़कर 229 करोड़ हो गई है। इसके बावजूद ईसाई समुदाय की वैश्विक हिस्सेदारी में गिरावट दर्ज की गई है, जो 30% से घटकर 28% रह गई है।

    धर्म  देश वैश्विक हिस्सेदारी
    ईसाई-मुस्लिम 53 53.6%
    बौद्ध 7 4.2%
    हिंदू 2 15%
    यहूदी 1 0.2%
    अन्य धर्म 1 2.2%
    कोई बहुसंख्यक नहीं 7 -

    नास्तिकों की आबादी भी बढ़ी

    रिसर्च रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि 2010 में दुनिया में कुल 113 लोग नास्तिक थे, जो किसी भी धर्म को नहीं मानते। 2020 तक इनकी आबादी बढ़कर 140 करोड़ हो गई है, जोकि 27 करोड़ का इजाफा है। वहीं, वैश्विक हिस्सेदारी की बात करें तो नास्तिक 18.2 प्रतिशत हैं।

    अन्य धर्मों की हिस्सेदारी

    प्यू की रिसर्च में अन्य धर्मों का भी विवरण मौजूद है। मसलन बौद्ध धर्म के लोगों की संख्या 1.9 करोड़ घटकर 32.4 करोड़ ही रह गई है और इनकी वैश्विक हिस्सेदारी 5 प्रतिशत से कम होकर 4.2 प्रतिशत ही बची है। इसके अलावा यदूही समुदाय दुनिया की सबसे छोटी धार्मिक आबादी है, जिनकी आबादी 1.4 से बढ़कर 1.5 करोड़ हो गई है। यहूदी समुदाय की वैश्विक हिस्सेदारी महज 0.2 प्रतिशत है। वहीं, अन्य धर्मों जैसे सिख, जैन और बहाई समुदाय की आबादी 1.8 करोड़ से बढ़कर 17.2 करोड़ हो गई है। इनकी वैश्विक हिस्सेदारी 2.2 प्रतिशत है।

    Source:

    • Pew Research Center (विभिन्न आंकड़ों और तथ्यों पर शोध करने वाली संस्था है।)
    • https://www.pewresearch.org/short-reads/2025/06/10/islam-was-the-worlds-fastest-growing-religion-from-2010-to-2020/

    यह भी पढ़ें- Kailash Manasarovar Yatra: कैलास यात्रा के लिए नाथू ला व लिपुलेख ला बनीं अस्थायी इमिग्रेशन चौकियां, गृह मंत्रालय ने दी जानकारी