Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रॉकेट में खराबी के कारण टला Axiom-4 मिशन, शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष जाने के लिए करना होगा इंतजार

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 11 Jun 2025 07:19 AM (IST)

    भारतीय अंतरिक्षयात्री शुभांशु को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) ले जाने वाले एक्सिओम स्पेस के मिशन एक्सिओम-4 को एक बार फिर स्थगित कर दिया है। यह मिशन बुधवार की शाम को लॉन्च किया जाना था लेकिन फाल्कन-9 रॉकेट में खराबी के कारण इस प्रक्षेपण को रोक दिया गया है। इसकी जानकारी खुद स्पेसएक्स ने एक्स पर दी है। शुभांशु आईएसएस की उड़ान भरने वाले पहले भारतीय होंगे।

    Hero Image
    रॉकेट में खराबी के कारण टला Axiom-4 मिशन (फोटो- एक्स)

     एएनआई, नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्षयात्री शुभांशु को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) ले जाने वाले एक्सिओम स्पेस के मिशन एक्सिओम-4 को एक बार फिर स्थगित कर दिया है। यह मिशन बुधवार की शाम को लॉन्च किया जाना था लेकिन फाल्कन-9 रॉकेट में खराबी के कारण इस प्रक्षेपण को रोक दिया गया है। इसकी जानकारी खुद इसरो ने एक्स पर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेसएक्स ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि प्रक्षेपण के लिए इस्तेमाल किए जा रहे फाल्कन 9 रॉकेट में तकनीकी खराबी के कारण अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए मिशन को स्थगित कर दिया गया है। प्रक्षेपण की नई तारीख अभी तय नहीं हुई है।

    इसरो ने पोस्ट कर बताया कि चेकिंग के दौरान फाल्कन-9 रॉकेट में लीकेज का पता चला है, इंजीनियरों ने स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट में लीक को ठीक करने के लिए और समय मांगा है। स्पेसएक्स ने कहा मरम्मत का काम एक बार पूरा हो जाने पर हम एक नई लॉन्च तिथि साझा करेंगे।

    शुभांशु होंगे पायलट

    शुभांशु के साथ जाने वाले अंतरिक्षयात्रियों में पोलैंड से स्लावोस्ज उजनांस्की-विस्नीवस्की, हंगरी से टिबोर कापू और मिशन की कमांडर अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन शामिल हैं। शुभांशु मिशन के पायलट होंगे। एक्सिओम-4 मिशन को पहले भी दो बार टालना पड़ा था। अंतरिक्षयात्रियों को 29 मई को रवाना होना था, लेकिन इसे आठ जून तक टाला गया। इसके बाद इसे 10 जून तक टाला गया।