Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झलकियां: खाने को लेकर भिड़े कर्मचारी, रो पड़ा पुलिस कर्मी

    By Edited By:
    Updated: Mon, 09 Dec 2013 10:29 AM (IST)

    खाने को लेकर भिड़े कर्मचारी नंद नगरी आइटीआइ केंद्र स्थित मतगणना केंद्र पर कर्मचारी उस समय आपस में भिड़ गए जब पौने तीन बजे तक भी कर्मचारियों को खाना नहीं मिला। उनकी नाराजगी अव्यवस्था को लेकर थी। क्योंकि खाना तो आया था मगर सीलमपुर सीट के लिए तैनात किए गए सेक्टर अधिकारियों को खाना नहीं दिया गया। उन्होंन

    खाने को लेकर भिड़े कर्मचारी

    नंद नगरी आइटीआइ केंद्र स्थित मतगणना केंद्र पर कर्मचारी उस समय आपस में भिड़ गए जब पौने तीन बजे तक भी कर्मचारियों को खाना नहीं मिला। उनकी नाराजगी अव्यवस्था को लेकर थी। क्योंकि खाना तो आया था मगर सीलमपुर सीट के लिए तैनात किए गए सेक्टर अधिकारियों को खाना नहीं दिया गया। उन्होंने जब कमरा नंबर 15 में बैठे अधिकारियों से शिकायत की तो उन्होंने कोई ठोस जवाब नहीं मिला। इस बात को लेकर तृू-तू मैं मैं होने लगी। इस पर दो कर्मचारियों के बीच हाथापाई भी हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब रो पड़ा पुलिस कर्मी

    अपनी हार मान कर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित द्वारा उपराज्यपाल को इस्तीफा भेजने की खबर चली तो नंद नगरी मतगणना केंद्र पर तैनात एक पुलिस कर्मी रो पड़ा। काफी देर तक मुंह छिपाकर वह सदमे में बैठा रहा।

    जीत के बाद डरे चुनाव आयोग के डंडे से

    प्रत्याशी किस कदर चुनाव आयोग के अधिकारियों से डरे हुए थे इसकी एक बानगी भी देखने को मिली। जब नंद नगरी मतगणना केंद्र पर जीतने के बाद मोहन सिंह बिष्ट ने रिटर्निग अधिकारी व उत्तरी पूर्वी जिला के एडीएम सुशील सिंह से पूछा कि अब तो हम मिठाई बांट सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम आपको भी मिठाई खिलाना चाहते हैं, उन्होंने बात कुछ इस तरह रखी कि सभी हंस पड़े। हालांकि उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराने के मामले में मैंने आप जैसा सक्रिय अधिकारी नहीं देखा। यहां विदित हो कि एडीएम सुशील सिंह ने ही रैली निकालने पर मोहन सिंह बिष्ट के खिलाफ दिल्ली का पहला मुकदमा दर्ज कराया था।

    पढ़ें: और मजबूत होकर उभरे मोदी

    बहुत देर से पहुंची मिठाई

    नंद नगरी मतगणना केंद्र पर जो प्रत्याशी जीते उनकी मिठाई काफी देर से पहुंची। देरी का कारण पता चला कि मिठाई तो खरीदी ही नहीं गई थी। कुछ प्रत्याशी तो ऐसे थे कि जब रिटर्निंग अधिकारी ने जीता घोषित किया तभी उन्हें डर लग रहा था कि कहीं हार न हो जाए।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर