Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरी से मिलना चाहते हैं जर्मनी के राष्ट्रपति

    By Edited By:
    Updated: Mon, 27 Jan 2014 03:30 AM (IST)

    देश की राजनीति को एक नया आयाम देने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से जर्मनी के राष्ट्रपति पॉस्टर जोआसिम गुआक भी मिलना चाहते हैं। रविवार को मुगल गार्डन में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत में जर्मनी के राजदूत माइकल स्टीनर केजरीवाल से मिलने पहुंचे।

    नई दिल्ली। देश की राजनीति को एक नया आयाम देने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से जर्मनी के राष्ट्रपति पॉस्टर जोआसिम गुआक भी मिलना चाहते हैं। रविवार को मुगल गार्डन में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत में जर्मनी के राजदूत माइकल स्टीनर केजरीवाल से मिलने पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि 'आप [केजरीवाल] और गुआक दोनों ही जन आंदोलनों की उपज हैं। दोनों ने ही मानवाधिकार के लिए कई लड़ाइयां लड़ी हैं। अगले महीने हमारे राष्ट्रपति भारत के दौरे पर आ रहे हैं। उन्होंने आपसे मिलने की इच्छा जताई है पर इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय ने हमारा आग्रह मानने से इन्कार कर दिया है।' इस पर केजरीवाल ने तत्परता से राजदूत को जवाब दिया वह अपने कुछ कार्यक्रमों में फेरबदल कर जर्मनी के राष्ट्रपति से मुलाकात की संभावना अवश्य बनाएंगे।

    पढ़ें: आप से निकाले गए बागी विधायक बिन्नी

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर