आतंकवाद और माओवाद से लड़ने वाले पुलिसकर्मियों को वीरता पुरस्कार, 1090 पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आतंकवाद और माओवाद से निपटने वाले 233 पुलिसकर्मियों को गैलेंटरी मेडल से सम्मानित किया गया है। इनमें माओवादी हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के 54 और जम्मू-कश्मीर के 152 पुलिसकर्मी शामिल हैं। पूर्वोत्तर में अलगाववादी हिंसा से निपटने वाले तीन पुलिसकर्मी भी सम्मानित हुए हैं। कुल 1090 पुलिस कर्मियों को गैलेंटरी और सर्विस मेडल मिले हैं।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। आतंकवाद और माओवाद पर प्रभावी रूप से नियंत्रण करने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों को बड़ी संख्या में गैलेंटरी मेडल से सम्मानित किया गया।
स्वतंत्रता दिवस अवसर पर दिये जाने वाले पुलिस मेडल में इस बार 233 पुलिसकर्मियों को गैलेंटरी मेडल से सम्मानित किया गया है।
इनमें 54 पुलिसकर्मी माओवादी हिंसा से प्रभावित इलाकों में और 152 पुलिसकर्मी जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। देश भर में कुल 1090 पुलिस कर्मियों को गैलेंटरी और सर्विस मेडल से सम्मानित किया गया है।
अलगाववादी हिंसा से निपटने वाले तीन पुलिसकर्मी भी शामिल
गृहमंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार आतंकवाद और माओवाद के अलावा पूर्वोत्तर के राज्यों में अलगाववादी हिंसा से निपटने में अहम भूमिका निभाने वाले तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
इसके अलावा छह फायर ब्रिगेड, एक होमगार्ड और एक करेक्शनल सर्विसेज के पुलिसकर्मी को भी गैलेंटरी मेडल दिया गया है। गैलेंटरी मेडल पाने वाले 24 अन्य पुलिसकर्मी देश के अन्य विभिन्न भागों में तैनात हैं। इसके साथ ही 99 पुलिस कर्मियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए प्रेसिडेंट मेडल (पीएसएम) दिया गया है, जिनमें 89 पुलिस सेवा, पांच फायर सर्विस और दो करेक्शनल सर्विस के हैं।
साथ ही 750 पुलिस कर्मियों को मेरीटोरियस सर्विस मेडल (एमएसएम) से सम्मानित किया गया है। जिनमें 635 पुलिस सर्विस, 51 फायर सर्विस, 41 सिविल डिफेंस व होमगार्ड और 31 करेक्शनल सर्विस के कर्मी है।
यह भी पढ़ें- पिता ने अपनी ही बच्ची को छत से फेंका, मासूम की मौत; हाथ में चाकू लेकर 1 घंटे तक किया था हंगामा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।