पिता ने अपनी ही बच्ची को छत से फेंका, मासूम की मौत; हाथ में चाकू लेकर 1 घंटे तक किया था हंगामा
मैनपुरी के बिछवां में एक शराबी पिता ने पत्नी से विवाद के बाद अपने तीन साल के बेटे को छत से फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ने छत पर हंगामा किया जिसे पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शराब पीने का आदी है और पत्नी पर शक करता था जिसके कारण पहले भी कई बार मारपीट कर चुका था।

जासं, बिछवां। थाना क्षेत्र के गांव चिटौआ में गुरुवार दोपहर ढाई बजे के करीब पत्नी से विवाद के पिता ने शराब के नशे में तीन वर्षीय मासूम पुत्र को छत से फेंक दिया। स्वजन ने घायल बालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कुछ देर बाद ही इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
इधर आरोपित हाथ में चाकू लेकर एक घंटे तक छत पर हंगामा करता रहा। पुलिस ने उसे छत से उतारने का प्रयास किया तो आरोपित कूदने की धमकी देने लगा। एक घंटे बाद ग्रामीणों की मदद से तंबाकू का लालच देकर उसे नीचे उतारा। पुलिस आरोपित को पकड़कर थाने ले गई।
थाना क्षेत्र के गांव चिटौआ निवासी राजबहादुर शराब पीने का आदी है। वह आए दिन शराब के नशे में पत्नी यमुनावती के साथ मारपीट करता है। तंग आकर वह कुछ दिन पूर्व अपने दो पुत्र अंकुश और ललित को लेकर मायके चली गई थी। तीन दिन पहले ही राजबहादुर पत्नी और बच्चों को घर ले आया।
गुरुवार को भी शराब पीकर वह घर में झगड़ा करने लगा। दोपहर ढाई बजे के करीब उसने पत्नी से शराब के लिए रुपये मांगे। मना करने पर वह विवाद करने लगा। इस बीच अपने तीन वर्षीय पुत्र ललित को उठाकर छत पर ले गया और रुपये न देने पर बच्चे को फेंकने की धमकी देने लगा।
रुपये न मिलने पर उसने मासूम को छत से नीचे फेंक दिया। शोर सुनकर वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। स्वजन आनन-फानन में बच्चे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां कुछ देर चले इलाज के दौरान करीब सवा तीन बजे ललित की मृत्यु हो गई। इधर आरोपित ने हाथ में चाकू लेकर छत पर चढ़ने के बाद हंगामा शुरू कर दिया।
सूचना पर एसओ बिछवां आशीष दुबे पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां एक घंटे तक उसे छत उतारने का प्रयास किया गया तो वह कूदने की धमकी देने लगा। ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद 50 रुपये की तंबाकू देने का लालच देकर उसे नीचे उतारा गया। इसके बाद पुलिस राजबहादुर को पकड़कर थाने ले गई। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पत्नी पर करता है शक, कई बार कर चुका हमला
स्वजन के अनुसार आरोपित शराबी होने के साथ- साथ सनकी भी है। वह शराब पीकर आए दिन पत्नी और स्वजन से विवाद करता रहता है। पहले भी कई बार वह पत्नी यमुनावती पर हसिया और दरांती से हमला कर चुका है। विवाद के कारण परेशान होकर वह मायके चली गई थी। परंतु आरोपित तीन दिन पहले ही पत्नी और बच्चों को वापस बुला लाया। आरोपित की बहन लक्ष्मी देवी ने बताया कि उसका भाई यमुनावती पर शक करता है। इसी वजह से आए दिन विवाद होता है और वह कहता था कि ये पुत्र उसका नहीं है। इसलिए उसे मार देगा।
मृतक बालक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया है। स्वजन की तहरीर मिलने के बाद आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उसे जेल भेजा जाएगा। -आशीष दुबे, एसओ बिछवां।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।