Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India-US Relations: विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिकी एनएसए से की मुलाकात, पीएम मोदी की यात्रा को लेकर हुई बातचीत

    India-US Relations विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से मुलाकात की। यह मुलाकात काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि कुछ दिनों में ही पीएम मोदी अमेरिका जाने वाले हैं।

    By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Wed, 14 Jun 2023 02:47 PM (IST)
    Hero Image
    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी एनएसए से की मुलाकात।

    नई दिल्ली, एएनआई। India-US Relations: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से मुलाकात की। यह मुलाकात काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि कुछ दिनों में ही पीएम मोदी अमेरिका जाने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयशंकर ने अमेरिकी एनएसए से की मुलाकात

    जयशंकर ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा को ध्यान में रखते हुए अमेरिकी एनएसए से बातचीत की। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच भारत-अमेरिका साझेदारी के दृष्टिकोण से वैश्विक रणनीतिक विकास पर भी चर्चा की गई।

    अगले हफ्ते अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी

    बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले हफ्ते अमेरिकी दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी के इस दौरे से ठीक पहले अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन मंगलवार को भारत पहुंचे।

    अमेरिकी एनएसए जैक सुलिवन पीएम मोदी की आगामी राजकीय यात्रा को लेकर उत्सुक दिखे। अमेरिकी एनएसए सुलिवन ने मंगलवार को पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी।

    जैक सुलिवन और पीएम मोदी की मुलाकात

    जैक सुलिवन ने पीएम मोदी को द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन राजकीय यात्रा पर प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।

    इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि वह राष्ट्रपति बाइडन के साथ आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर उपयोगी यात्रा और आकर्षक बातचीत के लिए उत्सुक हैं।