ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के कितने जवान हुए बलिदान? PC में DGMO ने दिया जवाब
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तान में आतंकियों को भारी नुकसान पहुंचाया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि इस ऑपरेशन में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए। सेना के अनुसार इस ऑपरेशन में कई आतंकवादी ठिकाने नष्ट किए गए और पाकिस्तानी सेना के 35-40 जवान मारे गए। पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन करने पर भारत ने कड़ी चेतावनी दी है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुष्टि की कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए।
सेना ने कहा कि हम अपने सशस्त्र बलों के 5 साथियों को श्रद्धांजलि देते हैं, उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
पाकिस्तान ने खोए अपने 35 से 40 जवान
सेना ने यह भी बताया कि पाकिस्तानी सेना ने 7 मई से 10 मई के बीच नियंत्रण रेखा पर तोपखाने और छोटे हथियारों से गोलीबारी में लगभग 35 से 40 कर्मियों को खोया है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ढांचों को नष्ट करने के लिए 7 मई की सुबह 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया गया था। पाकिस्तानी हमलों के बाद की सभी जवाबी कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत की गई।
हमारा लक्ष्य आतंकवाद को खत्म करना
एयरमार्शल भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेस में फिर स्पष्ट किया किया कि हमारी लड़ाई पाकिस्तानी सेना या किसी और से नहीं है। हमारी लड़ाई सिर्फ और सिर्फ आतंकवादियों से है। हमने सिर्फ आतंकवादियों को ही निशाना बनाया।
लेकिन पाकिस्तान ने ड्रोन और यूएवी से अटैक किया। इसके बाद हमारे पास उनको जवाब देने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा था।
पाकिस्तान ने शनिवार को समझौता होने के कुछ देर बाद ही सीजफायर का उल्लंघन किया। इसके अलावा दुश्मन देश को इस बात की चेतावनी भी दे दी है कि अगर आज रात सीजफायर तोड़ा गया तो इसका तगड़ा जवाब मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।