Ceasefire Violation: 'अगर आज रात सीजफायर तोड़ा तो मिलेगा तगड़ा जवाब', भारत की पाकिस्तान को खुली चेतावनी
भारत ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर आज रात सीजफायर तोड़ा गया तो उसे करारा जवाब मिलेगा। भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देते हुए कहा कि पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया तो उसे भारी पड़ेगा। सेना ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमले की जानकारी दी जिसमें कई आतंकियों और पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया गया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच भारतीय सेना की तरफ से 11 मई को एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई है। इसमें सेना के अधिकारियों ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विस्तार से जानकारी दी है। इसके अलावा दुश्मन देश को इस बात की चेतावनी भी दे दी है कि अगर आज रात सीजफायर तोड़ा तो तगड़ा जवाब मिलेगा। आइए जानते हैं कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना की ओर से और क्या-क्या कहा गया है।
सीजफायर तोड़ना पड़ेगा भारी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव और संघर्ष को मद्देनजर रखते हुए 10 मई को तत्काल प्रभाव से सीजफायर का एलान किया गया। हालांकि, इसके बाद भी पड़ोसी मुल्क ने इसका घोर उल्लंघन किया। इस मामले को लेकर रविवार 11 मई को भारतीय सेना के अधिकारियों की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें सीजफायर उल्लंघन के खिलाफ जवाबी कार्रवाई को लेकर सेना ने स्पष्टीकरण दिया है। अधिकारियों ने कहा-
अगर आज रात पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा तो उसे तगड़ा जवाब मिलेगा।
ये भी पढे़ें- Indo-Pak Ceasefire News Live: DGMO बोले- भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के 40 अफसर-जवान मारे गए
फोटो क्रेडिट- ANI
इसके साथ ही सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान और POK में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले को लेकर विस्तार से जानकारी दी है।
-
100 से अधिक आतंकियों को उतारा मौत के घाट।
-
पाकिस्तानी सेना के 30-40 जवानों को भी मार गिराया।
-
सिर्फ आतंकी ठिकानों को बनाया था निशाना।
-
पाकिस्तान के कई एयरबेस को किया तबाह।
-
3 बड़े आतंकी मुदस्सर खास, हाफिज जमील और युसुफ अजहर को भी हमने मारा।
-
लाहौर में राडर सिस्टम को भी किया खत्म।
-
सीजफायर उल्लंघन के खिलाफ होगी तगड़ी कार्रवाई।
10 मई को लागू हुआ सीजफायर
बता दें कि बीते रोज विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया था कि 10 मई को शाम 5 बजे से भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू होगा। हालांकि, इसके चंद घंटों के बाद ही पाकिस्तान की ओर से सीमावर्ती इलाकों में सीजफायर को तोड़े जाने की सूचना सामने आई थी। फिर इसके कुछ घंटे बाद लाइन ऑफ कंट्रोल पर स्थिति सामान्य हो गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।